बीकानेर में स्कॉर्पियो की टक्कर से 4 की मौत, शादी समारोह से 2 बाइक पर लौट रहे थे युवक



- SUV के पहिए भी निकल गए
बीकानेर , 2 मार्च। बीकानेर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 बाइक पर जा रहे 4 युवकों को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में चारों युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर फरार हो गया। चारों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे। मामला नाल थाना इलाके का NH-11 (जैसलमेर रोड) पर शनिवार देर रात 2 बजे का है।




नाल SHO विकास विश्नोई ने बताया कि हादसे में नाल बड़ी निवासी ओमप्रकाश (29) पुत्र गंगाराम, राहुल (25) पुत्र चोरूराम, कोजुराम उर्फ श्यामलाल (18) पुत्र बिरजूराम और गोरधन (30) पुत्र चोरु राम की मौत हो गई है। पोस्टमॉर्टम करवाकर चारों के शव परिजन को सौंप दिए। स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश की जा रही है।


स्कॉर्पियो और बाइक हो गईं डैमेज
SHO ने बताया- चारों किसी शादी समारोह से काम करके लौट रहे थे। इस दौरान अपने घर नाल गांव जाते हुए स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने PBM हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में स्कॉर्पियो और दोनों बाइक बुरी तरह डैमेज हो गईं। यहां तक कि स्कॉर्पियो के पहिए तक निकल गए।
चालक मौके से फरार
उन्होंने बताया की घटना की सूचना पर एंबुलेंस को बुलाया। इसके बाद तीन मृतक युवकों और गंभीर रूप से घायल अन्य युवक को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं टक्कर के बाद दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसे के बाद कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस कार चालक को तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों बाइक और कार को जब्त कर लिया है।
बीकानेर के PBM अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल भी पहुंचे। वहां उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों से मुलाकात की। सभी चारों का रविवार दोपहर नाल गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थीं।