प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने वित्तीय सलाहकार संजय धवन को शिक्षा निदेशक के नाम तीन मांग पत्र सौंप कर वार्ता की


बीकानेर , 3मार्च। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के वित्तीय सलाहकार संजय धवन से मुलाकात कर शिक्षा निदेशक के नाम तीन मांग पत्र सौंप कर वार्ता की ।



आचार्य ने बताया कि राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 के नियम 2 ए(5) के प्रावधान अनुसार विभागाध्यक्ष द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों को नियुक्ति अधिकारी के रूप में प्रदत्त अधिकारों को प्रत्याहरित कर विभागाध्यक्ष (निदेशक, माध्यमिक शिक्षा) के पास ही रखने की मांग करते हुए इसे 1/4/2025 लागू करने मांग की गई है।


आचार्य ने बताया कि द्वितीय मांग पत्र में राजस्थान सरकार के आदेश क्रमांक प.22(6) शिक्षा -1/2002 दिनांक 30-4-2015 के मानदंड में गैर शैक्षणिक पदों के मानदंड में संशोधन करने की मांग करते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं पीईईओ कार्यालयों में पदों की वृद्धि करने के लिए लिखा गया है।
आचार्य ने बताया कि तृतीय पत्र में निदेशालय माध्यमिक शिक्षा के विभागीय जांच अनुभाग को सुदृढ़ करने के संबंध में त्वरित निस्तारण हेतु नवीन प्रकोष्ठ गठित कर दो संयुक्त निदेशक,चार उप निदेशक एवं नौ सहायक निदेशक पदों के आवंटन का विरोध करते हुए इसे औचित्यहीन बताया है साथ ही विभागीय जांच अनुभाग में शिक्षा सेवा के अधिकारियों एवं शैक्षिक कर्मचारियों को हटाकर संस्थापन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को लगाने एवं मंत्रालयिक संवर्ग के पदों को बढ़ाने की मांग की गई है।