रोटरी क्लब मरुधरा ने मनाया बेजुबान पशुओं के साथ विश्व वन्यजीव दिवस


बीकानेर , 3 मार्च। विश्व वन्यजीव दिवस के उपलक्ष में रोटरी क्लब मरुधरा के सचिव अनिल भंडारी ने बताया कि रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा की प्रेरणा से पब्लिक पार्क परिसर में बने जंतुआलय में सुश्री कल्पना कंवर निर्वाण एडवोकेट , पुत्री गोविन्द सिंह निर्वाण के सहयोग और रोटरी क्लब मरुधरा के सहयोग से जंतुआलय परिसर में हिरणों और नीलगायो, के पानी की कुंडी पर छपरा बनाया गया , ताकि पशुओं के पीने के पानी पर छाया रह सके और पानी गर्म ना हो सके, जिसका उद्घाटन सुश्री कल्पना तंवर निर्वाण एडवोकेट परिवार और रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष शकील अहमद की तरफ से उद्घाटन किया गया।



आज के उद्घाटन समारोह में वीरेंद्र आचार्य एडवोकेट और विक्रम सिंह भी मौजूद रहे. क्लब संयोजक रोहित खन्ना ने निर्वाण परिवार का आभार व्यक्त किया, जंतुआलय के प्रभारी सीताराम जी ने निर्वाण परिवार और रोटरी क्लब मरुधरा का आभार प्रकट किया।

