वर्ष 2024-25 डीपीसी मार्च 2025 में ही सम्पन्न करने की मांग


- मंत्रालयिक संवर्ग के सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वर्ष 2024-25 डीपीसी मार्च 2025 में ही सम्पन्न करने की मांग
बीकानेर, 08 मार्च। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य द्वारा समस्त संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा (मण्डल अधिकारी) को अति आवश्यक पत्र ईमेल एवं रजिस्ट्री के द्वारा भेजकर लिखा गया है कि वर्ष 2024-25 की संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पदों पर निदेशक स्तर की नियमित डीपीसी सम्पन्न करने की मांग की है।



आचार्य ने बताया कि पत्र में पुरजोर मांग की गई है कि संयुक्त निदेशकों के अधीन समस्त जिला स्तरीय संबंधित कार्यालयों में सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ सहायक की डीपीसी करने हेतु संबंधित जिला शिक्षाअधिकारी को निर्देश जारी करावे तथा मण्डल स्तरों पर वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदों पर वर्ष 2024-25 की डीपीसी 31 मार्च 2025 से पूर्व ही अनिवार्य रूप से सम्पन्न करें ताकि राज्य सरकार द्वारा अनुभव में दी गई 2 वर्ष का शिथिलन लाभ सभी पात्र कार्मिकों को प्राप्त हो सके।


आचार्य ने बताया कि पत्र में स्पष्ट कर दिया गया है कि पात्र कार्मिक यदि सम्बन्धित संयुक्त निदेशकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा विलम्ब के कारण इस छूट से वंचित रहते हैं तो समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी की होगी।
आचार्य ने बताया कि पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री , शासन सचिव स्कूल शिक्षा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं पदेन अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक (वरिष्ठ) समसा राजस्थान बीकानेर तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक को भी पृष्ठांकित कर ईमेल कर दी गई है।