रविवार, 09 मार्च देश दुनिया के खास 44 समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी
=====================



चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल- भारत Vs न्यूजीलैंड: टॉस न्यूजीलैंड ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, दुबई की धीमी पिच पर स्पिनर्स गेमचेंजर हो सकते हैं, न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब चुकाने का मौका, टीम इंडिया 14वीं बार खेल रही फाइनल


स्कोर : NZ 251 /7 (50 ) , INDIA 122 /2 (25 . 5 ) up to 8.11PM
1 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS में भर्ती, बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया।
2 अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला, तोड़फोड़ के बाद लिखे गए भद्दे कमेंट; अब विदेश मंत्रालय का आया रिएक्शन।
3 भारत ने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में हुई बर्बरता की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इस तरह के घृणित कार्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हिंदू मंदिर में हुई बर्बरता को हम नहीं बर्दाश्त करने वाले हैं। मंत्रालय ने कहा कि हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
4 GST पर मिलेगी बड़ी राहत वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिए संकेत, मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए भविष्य में बड़ी कर राहत के संकेत दिए और कहां कि GST लागू होने के बाद में दरों में बड़ा बदलाव आया है आगे इसे और घटाया जाएगा।
5 कल हिसार आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू- यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, सुरक्षा में 10 IPS समेत 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
6 मणिपुर में कुकी संगठनों ने अनिश्चितकालीन बंद बुलाया, हिंसा के बाद एक्स्ट्रा फोर्स तैनात; पुलिस बोली- प्रदर्शनकारियों ने फायरिंग की, गुलेल चला रहे।
7 शाहरुख, अजय, टाइगर जयपुर कंज्यूमर-कोर्ट में तलब, विमल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को भी नोटिस; आरोप- पान मसाले में केसर का दावा कर भ्रमित कर रहे।
8 हिंडन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान पर पाबंदी हटने के बाद से अलग-अलग शहरों व राज्यों के लिए उड़ान शुरू हो रही हैं। इस क्रम में गोवा, कोलकाता और बंगलूरू के बाद सोमवार से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से ही मुंबई की उड़ान होगी।
9 अयोध्या में सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत, कमरे में दोनों के शव मिले; पत्नी बेड पर, पति फंदे पर लटका था।
10 सीरिया में हिंसा से 2 दिन में एक हजार मौतें, सेना और असद समर्थकों में झड़प; अल्पसंख्यक अलावी समुदाय के लोगों को फांसी पर चढ़ाया।
11 जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी-बारिश थमी, तापमान बढ़ा, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड और एवलांच का डर; MP-राजस्थान में दिन का पारा 30 पार।
12 क्या 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जिता पाएंगे रोहित, पिछले साल टी-20 वर्ल्डकप जिताया, उनकी कप्तानी में भारत लगातार चौथा ICC फाइनल खेल रहा।
14 गुजरात -गृह मंत्री शाह ने तीन चीनी मिलों के आधुनिकीकरण की रखी आधारशिला, कहा- 10 हजार किसानों को होगा फायदा।
15 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि इथेनॉल उत्पादन करने वाली सहकारी चीनी मिलें न केवल खाद्य सुरक्षा में योगदान देती हैं, बल्कि देश के पेट्रोलियम आयात बिल को भी कम करती हैं। शाह ने यह बात गुजरात के गिर सोमनाथ और वलसाड जिलों में तीन चीनी मिलों के पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण के लिए आधारशिला रखने के बाद कही।
16 विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मॉरीशस जा रहे हैं। उनके दौरे के दौरान दोनों देश कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
17 महिला सशक्तीकरण पर राष्ट्रपति ने दिया जोर, कहा- कार्यबल में बढ़े नारियों की भागीदारी।
18 भारत टैरिफ में कटौती के लिए राजी नहीं, ट्रंप का दावा गलत, सूत्र बोले- अभी कोई राय देना जल्दबाजी।
19 संसद को विश्वास में लें पीएम मोदी; अमेरिका के साथ टैरिफ के मामले पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा।
20 चुनाव में मुफ्त की रेवड़ियों के वादे से बचेगी भाजपा, फ्रीबीज का नया फॉर्मूला लाने की तैयारी, असम विधानसभा चुनाव से होगी शुरुआत।
21 एमपी में धर्मांतरण कराने वालों को होगी फांसी, सीएम बोले-हमारी सरकार ऐसा प्रावधान करने जा रही; महिला दिवस पर लाड़ली बहनों को राशि ट्रांसफर।

22 दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर महीने ₹2500 मिलेंगे, कैबिनेट ने मंजूरी दी; नड्डा ने योजना की घोषणा की, रजिस्ट्रेशन की तारीख तय नहीं।
23 मणिपुर में फ्री मूवमेंट के पहले दिन सुरक्षा बलों और कुकी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, एक की मौत और कई घायल।
24 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनसीपी शरद गुट की नेता रोहिणी खडसे ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर एक अजीबोगरीब मांग की। उन्होंने देश में महिलाओं के साथ बढ़ते हिंसा और बर्बरता का हवाला देते हुए महिलाओं के लिए एक कत्ल की माफी देने की मांग उठाई है।
25 महिलाएं पर्स में लिपस्टिक, मिर्च पाउडर और रामपुरी चाकू लेकर चलें; महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटील की सलाह।
26 महाराष्ट्र में बढ़ रहा गुलियन बैरे सिंड्रोम का प्रकोप, अब तक 225 मामले सामने आए, 12 लोगों की मौत।
27 राजस्थान कोटपूतली-शहीद की बेटी की शादी, आर्मी जवानों ने निभाई रस्में, 16 साल पहले साथी से किया वादा पूरा करने आए 26 फौजी; नम आंखों से किया विदा।
28 राजस्थान कैबिनेट का बड़ा फैसला, कोचिंग संस्थानों को कानूनी दायरे में लाने वाले विधेयक को मंजूरी।
29 इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के रेप केस में दो आरोपी गिरफ्तार, CM सिद्धारमैया बोले- कड़ा एक्शन होगा।
30 बिगड़ते हालात: दुनिया में तीसरी सबसे गर्म फरवरी, जलवायु परिवर्तन की वजह से वैश्विक तापमान में लगातार बढ़ोतरी।
31रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स ने कैंपा एनर्जी के लिए नया कैंपेन लॉन्च किया।
32 लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किया जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शुभारंभ।
33 आईसीएमएआई की ओर से सांसद को दिया गया था ज्ञापन।
34 खान सुरक्षा सप्ताह 49 वें में वर्ष 2025 की पहली एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन संपन्न।
35 पानी की टंकी साफ करते समय 4 लोगों की दम घुटने से मौत, मुंबई के नागपाड़ा में बड़ी अनहोनी।
36 राधे गुरु मां और विधायक प्रकाश सुरवे ने दहिसर, मुंबई में डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन किया।
37 महिला दिवस पर पहली बार सरगरा समाज के युवाओं ने किया रक्तदान।
38 राधिका मुथुकुमार, आलेया घोष और दीक्षा धामी ने शेमारू एंटरटेनमेंट की मुहीम ‘हर रोल इस हर रोल’ (#HarRoleIsHerRole) का किया समर्थन।
39 लगरपुरिया गिरोह का शार्पशूटर गिरफ्तार, 156 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को पकड़ा… दिल्ली क्राइम अपडेट।
40 भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए चाहिए 252 रन, स्पिन के आगे घुटने पर न्यूजीलैंड।
41 पैसे नहीं दोगे तो कर देंगे हत्या, महाराष्ट्र के व्यापारियों से गुंडा टैक्स मांगने वाला बृजेश बलिया गिरफ्तार।
42 भारत और EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर 10 मार्च से शुरू होगी अगले राउंड की बातचीत।
43 व्हाइट हाउस में घुसने वाला था ‘आत्मघाती हमलावर’, सीक्रेट सर्विस ने गोलियों से छलनी कर दिया।
44 युवाओं से योगी आदित्यनाथ बोले- हम आपके साथ हैं, डरिए नहीं काम शुरू करिए, 48 करोड़ का कर्ज बांटा।
=============================