मंत्रोचार के साथ हुआ वल्लभ गॉर्डन में होलिका दहन

shreecreates

बीकानेर, 15 मार्च। दोषों को हटाने और मन में सात्त्विक उमंग, उल्लास व आनन्द का उमड़न प्रकट हो की मंगल कामना के साथ सामाजिक समरसता और एक-रूपता का प्रतीक होलिका दहन का पर्व वल्लभ गॉर्डन कॉलोनी में सामूहिक रूप से विधि विधान के साथ मनाया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

होलिका दहन-2025 की जानकारी देते हुए आयोजन से जुड़े विवेक मित्तल ने बताया की हर वर्ष का भाँति इस वर्ष भी कॉलोनी में होली मंगलाने के लिए लकड़ियाँ और उपले सजाये गये। कॉलोनी की महिलाओं और नवविवाहिताओं ने पारम्परिक परिधान में धार्मिक रीति-रिवाज और परम्परानुसार पूजन किया। इस अवसर पर संध्या काल में शक्ति जागरण अनुष्ठान के अन्तर्गत श्रीहनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ तथा हवन भी किया गया।

pop ronak

परिवार, समाज और राष्ट्र में सुख, शान्ति, समृद्धि, शक्ति और समरसता की वृद्धि हेतु हवन में प्रज्जवलित पवित्र अग्नि से उपस्थित जनों द्वारा रात्रि 11.30 बजे मंत्रोचार के साथ आहुतियाँ अर्पित करते हुए होलिका दहन किया तथा होलिका-अग्नि की प्रदक्षिणा की, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में श्याम सुन्दर शर्मा, रामचन्द्र मुलू, राजूराम छींपा, एल.एन. जोशी, सूरज मुलू, विजय, महादेव देवड़ा, वरूण के साथ-साथ अन्य कॉलोनीवासियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *