निःशुल्क चक्षु चिकित्सा शिविर का आयोजन


राजराजेश्वरीनगर , 16 मार्च। तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर द्वारा रविवार दिनांक 16/03/24 सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक निःशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, आई एंड डेंटल केयर में किया गया। शिविर की शुरुआत सामूहिक नवकार मंत्र के संगान से हुई।



डॉ प्रकाश जैन एवं डॉ दीक्षा विजय कुमार ने शिविर में पधारे सभी लोगों की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी। इस शिविर में लगभग 34 लोगों ने अपनी जांच करवा कर लाभ लिया। ए टी डी सी टीम द्वारा डॉ प्रकाश एवं डॉ दीक्षा का समान किया गया। इस अवसर पर ए टी डी सी प्रभारी नरेश बांठिया, राष्ट्रीय ए टी डी सी सह प्रभारी डॉ आलोक छाजेड़, राजेश भंसाली, राकेश दुगड़, सुशील भंसाली, विपुल पितलिया ने अपने समय का विसर्जन कर अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई।

