रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन,बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ियों के समय और रूट में बदलाव


बीकानेर, 18 मार्च। रेलवे ने निर्माण और मरम्मत कार्यों के चलते कई गाड़ियों का समय परिवर्तन किया है, वहीं कुछ गाड़ियों के रूट में परिवर्तन कर दिया है। इसमें बीकानेर मंडल की गाड़ियां शामिल है। रोहतक, भिवानी सहित अनेक स्टेशनों से गुजरने वाली इन गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन हुआ है। गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 21 अप्रैल से 10 मई तक 20 ट्रिप गोरखपुर से प्रस्थान करेगी। वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर रेलसेवा जो दिनांक 22 अप्रैल से 11 मई (20 ट्रिप) बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग हिसार- भिवानी बाईपास-रोहतक होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी।



गाडी संख्या 14717, बीकानेर-हरिद्वार रेलसेवा जो 21, 23, 25, 28, 30 अप्रैल, दो, पांच, सात व नौ मई को 09 ट्रिप के लिए बदलाव किया गया है। ये रेल बीकानेर से प्रस्थान करेगी, व रेलसेवा परिवर्तित मार्ग हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसी तरह गाडी संख्या 14718, हरिद्वार- बीकानेर रेलसेवा जो 22, 24, 26, 29, अप्रैल और एक, तीन, छह, आठ व दस मई को 9 ट्रिप हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रोहतक- भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी।


इसी तरह गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 22.04.25 से 07.05.25 तक (16 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी, रोहतक व झज्जर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 22 अप्रैल से 7 मई तक (16 ट्रिप) मेरठ कैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झज्जर, रोहतक व भिवानी सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 19415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा रेलसेवा जो दिनांक 27 अप्रैल व 4 मई को (02 ट्रिप) अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी। व रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झज्जर, रोहतक व भिवानी सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।