मंगलवार ,18 मार्च देश दुनिया के खास 44 समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्थी
===============================
1 संसद में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए।
2 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आज मैं इस सदन के माध्यम से देशवासियों को नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ है। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है.. मैं सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं। मैं देश भर के श्रद्धालुओं, उत्तर प्रदेश व विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं।
3 पीएम ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह अहसास कराया कि देश अगले 1000 वर्षों के लिए कैसे तैयार हो रहा है। इस वर्ष महाकुंभ ने हमारी सोच को और मजबूत किया है, तथा देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है।
4 पीएम ने कहा, “मानव जीवन के इतिहास में ऐसे कई मोड़ आते हैं, जो पीढ़ियों को दिशा देते हैं।” पीएम मोदी ने महाकुंभ पर बोलते हुए कहा कि आयोजन के दौरान लोग सुविधा-असुविधा की चिंता छोड़कर इसमें शामिल हुए। पीएम ने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे संस्कारों के आगे बढ़ने का क्रम जारी है। आज भारत का युवा अपनी परंपरा अपनी आस्था और परंपरा को गर्व के साथ अपना बना रहा है।
5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का निमंत्रण दिया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लिखे गए पत्र को साझा करते हुए ट्वीट किया।
6 पीएम ने पत्र में लिखा, “पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा कर रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इस बेटी के प्रति अपनी चिंता और स्नेह व्यक्त किया है।



7 सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से रवाना, 10:35 बजे स्पेस स्टेशन से अलग हुआ यान, कल सुबह 3:27 बजे समुद्र में लैंडिंग।
8 राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा, “मैं प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करना चाहता था। कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है, इतिहास है। एक शिकायत थी कि प्रधानमंत्री ने जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी। जो युवा कुंभ में गए उन्हें प्रधानमंत्री से रोजगार चाहिए और प्रधानमंत्री को उसपर भी बोलना चाहिए था।
9 सोनिया गांधी ने राज्यसभा में कहा, मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई जाए, गारंटीकृत कार्य दिवसों की संख्या बढ़ाई जाए। सोनिया गांधी ने कहा, यह बेहद चिंताजनक है कि वर्तमान भाजपा सरकार ने इस योजना को व्यवस्थित रूप से कमजोर किया है। योजना का बजट आवंटन 86,000 करोड़ रुपये पर स्थिर है। इस योजना को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
10 राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में सामान्य स्थिति और समृद्धि बहाल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वित्त मंत्री ने यह बयान मणिपुर के बजट और उससे जुड़ी अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा के दौरान दिया।
11 नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि ऐसा लगता है कि यह हिंसा सुनियोजित थी। विधानसभा में नागपुर मुद्दे पर बोलते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि ‘पुलिस पर हमले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
12 विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद अफवाह फैली कि धार्मिक सामग्री को जलाया गया। ऐसा लगता है कि यह सुनियोजित हिंसा थी, लेकिन किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।’ सीएम ने कहा कि ‘छावा फिल्म ने लोगों के औरंगजेब के खिलाफ गुस्से को भड़काया है, लेकिन सभी को राज्य में शांति बनाए रखनी चाहिए।
13 महाराष्ट्र में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने वाली लाडकी बहिन योजना में बड़ा बदलाव होने वाला है, इसके तहत ऐसी लाखों महिलाओं को लिस्ट से बाहर किया जा सकता है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है या फिर वे खुद बढ़िया कमा रही है,इस स्कीम को खत्म नहीं किया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना में बदलाव जरूर किया जाएगा।


14 लालू प्रसाद यादव की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए भेजा समन।
15 रिपोर्ट- देश के 45% विधायकों पर क्रिमिनल केस, 1205 पर गंभीर आरोप; सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश के 79% MLA दागी, सबसे कम सिक्किम के।
16 राम मंदिर में रामदरबार का सिंहासन बनकर तैयार, मकराना के सफेद पत्थर से बना गर्भगृह, 14 मंदिरों में स्थापना 30 अप्रैल को।
17 सेंसेक्स 1131 अंक चढ़कर 75,301 पर बंद, निफ्टी 325 अंक चढ़ा, NSE के रियल्टी, ऑटो और सरकारी बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी।
18 न्यूजीलैंड के PM लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारे में टेका माथा, राष्ट्रपति से की मुलाकात।
19 पीएम मोदी ने दिया गंगा जल तो गबार्ड ने भेंट की रुद्राक्ष की माला… रक्षा, सुरक्षा और आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा।
20 पिछले महीने दो महीनों के बीच मोदी और गबार्ड के बीच दूसरी मुलाकात है। फरवरी, 2025 में अपने अमेरिका दौरे के दौरान इनकी मुलाकात हुई थी। रविवार को गबार्ड भारत दौरे पर आई हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत की यात्रा करने वाली गबार्ड नए अमेरिकी प्रशासन की पहली वरिष्ठ अधिकारी हैं.

21 पीएम मोदी से मुलाकात से पहले गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की। इसमें दोनों देशों के बीच मौजूदा रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने, खास तौर पर अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल व इससे जुड़ी प्रौद्योगिकी को साझा तौर पर विकसित करने के विषय पर गहन विमर्श हुआ।
22 बजट सत्र के दूसरे फेज का पांचवां दिन, 8 मंत्रालयों की सालाना रिपोर्ट पेश होंगी; विपक्ष की डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड पर चर्चा की मांग।
23 औरंगजेब की कब्र पर विवाद के बीच नागपुर के महाल में तनाव, पुलिस की अपील- बाहर न निकलें।
24 नागपुर हिंसा की इनसाइड स्टोरी: धार्मिक पुस्तक जलाने की अफवाह के बाद फैला तनाव, आमने-सामने आए दो गुट और फिर गाड़ीयां जलाना और पथराव शुरू हो गया।
25 जयंत पाटील बोले, नागपुर शांतिप्रिय शहर है,जो हुआ है उसे रोकने की आवश्यकता है ये शहर देवेन्द्र फडणवीस की विधानसभा है, नितिन गडकरी भी यही से आते है,सारे लोगों को मिलकर शांति की कोशिश करनी चाहिए, कभी ऐसी घटना यहां पर हुई नहीं थी।
26 नागपुर में 300 सालों में कभी दंगा नहीं हुआ, BJP का असली चेहरा फिर उजागर; खूब बरसी कांग्रेस।
27 नागपुर में भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। नागपुर पुलिस ने शहर में अशांति फैलाने के आरोप में 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। हंसपुरी इलाके में एक और झड़प के बाद कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। सीएम फडणवीस, नागपुर से सांसद नितिन गडकरी समेत तमाम लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
28 तेलंगाना – मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का ओबीसी वर्ग के लिए बड़ा ऐलान, शिक्षा रोजगार और सियासत में मिलेगा 42% आरक्षण।
29 हरियाणा की महिलाओं को जल्द मिलेंगे ₹2100, बजट में ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का हुआ ऐलान।
30 भारत के लिए अच्छी खबर: टैरिफ वार के बीच देश का व्यापार घाटा साढ़े तीन साल में सबसे कम, आयात दो साल में सबसे कम।
31 ‘केवाईसी दस्तावेज़ के लिए ग्राहकों को बार-बार न परेशान करें’,आरबीआई गवर्नर का बैंकों को सख्त संदेश।
32 आरबीआई गवर्नर ने बैंकों को चेतावनी दी कि वे ग्राहकों की शिकायतों को गलत तरीके से वर्गीकृत न करें। ऐसा करना घोर नियामकीय उल्लंघन है। उन्होंने कहा, 2023-24 में में बैंकों को एक करोड़ ग्राहक शिकायतें मिली थीं। अगर अन्य विनियमित संस्थाओं के खिलाफ मिली शिकायतों को शामिल किया जाए तो यह संख्या और बढ़ जाएगी।
33 राजस्थान में BJP विधायक ने उठाई लाउडस्पीकरों की आवाज कंट्रोल करने की मांग, बढ़ा सियासी तापमान।
34 आंध्र प्रदेश CM बोले- अंग्रेजी केवल संवाद की भाषा, हिंदी सीखते हैं तो दिल्ली जैसी जगहों पर बेहतर तरीके से बातचीत कर सकते हैं।
35 कोरोना और 2008 की मंदी पर 2025 का व्यापार युद्ध भारी पड़ रहा है। एफआईआई ने निकासी के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। चालू वित्त वर्ष में अब तक विदेशी संस्थागत निवेशक 1.53 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं।
36 सोना पहली बार ₹88 हजार के पार, फरवरी में थोक महंगाई बढ़कर 2.38% पर पहुंची, मारुति की कारें अगले महीने से 4% महंगी होंगी।
37 अमेरिकी इंटेलिजेंस हेड बोलीं-भारत में PAK समर्थित हमले इस्लामी आतंक, इससे अमेरिका समेत कई देशों को खतरा, ट्रम्प इससे लड़ रहे हैं।
38 अपने बेटों की शादी के बाद वह गृहस्थ से वानप्रस्थ…लोकसभा में क्या बोले- शिवराज सिंह चौहान।
39 वंशवाद की राजनीति: क्या नीतीश कुमार बनेंगे दूसरे लालू , निशांत कुमार का प्रवेश JDU के लिए अंतिम कील साबित होगा?
40 बूथवार मत प्रतिशत आंकड़ा अपलोड करने …. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा?
41 शादी में धोनी को देखा और उड़ गए होश… हरभजन ने खोला बड़ा राज, आईपीएल में इस वजह से माही की चलती है।
42 आगरा से ग्वालियर… एसी बोगी की छत पर चढ़कर बंदर ने रेलवे को खूब छकाया, एक घंटे लेट हो गई ट्रेन।
43 नागपुर हिंसा को लेकर विधानसभा में शिंदे का बड़ा बयान, कल वहां ठीक 150 गाड़ियां पार्क नहीं की गईं, इसका मतलब…
44 उदयपुर में अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार:बेटे लक्ष्यराज ने दी मुखाग्नि; MLA विश्वराज सिंह ने चाचा को दी विदाई।
===============================