बीकानेर में तेज बारिश की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ का असर, सुबह हल्की धूप निकली; तापमान में गिरावट जारी


बीकानेर, 19 मार्च। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर में गुरुवार को तेज बारिश की संभावना है। हालांकि सुबह का मौसम साफ है और हल्की धूप है। मौसम विभाग के अनुसार- एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 मार्च को एक बार फिर बादल छाए रहने और राज्य के उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।



इस दौरान बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व तेज हवाओं के झोंके दर्ज होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में भी मौसम विभाग को बारिश की उम्मीद है। बीकानेर के लूणकरणसर, खाजूवाला, महाजन सहित अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए हुए हैं।


पिछले सप्ताह हुई थी बारिश
इससे पहले बीकानेर में पिछले सप्ताह तेज बारिश हुई,जिससे तापमान में गिरावट आई है। 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच का अधिकतम तापमान अब गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। वहीं न्यूनतम पारा अब 17.8 डिग्री सेल्सियस पर है। पश्चिमी विक्षोभ का पूरा असर रहा तो तापमान में और गिरावट हो सकती है। इन दिनों सुबह और रात में हवा में ठंडक महसूस की जा सकती है।
उधर, प्रदेश में 21 मार्च से अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।