एसजेपीएस- नवागंतुकों का ऑरिअन्टेशन कार्यक्रम से किया भव्य स्वागत


बीकानेर , 03 अप्रैल। श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में ऑरिअन्टेशन कार्यक्रम रखा गया जिसमें सर्वप्रथम अभिभावकगण एवं नवागंतुकों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाला अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी, शाला प्रबंधक विश्वजीत गौड़ एवं अभिभावकगण ने दीप प्रज्वलन,नवकार महामंत्र एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। केजी कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मोहक अंदाज में वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया।शालाध्यक्ष ने भावी पीढ़ी की पौध को एक संस्कारित अनुशासित और आधुनिक शिक्षा से उनका सर्वांगीण विकास करने बल दिया, साथ ही शाला के बेहतर विकास के लिए अभिभावकों के सुझावों पर अमल करने के लिए आश्वस्त किया।



विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, नृत्य, एनईपी 2020 पर लघु नाटिका, हैरतअंगेज़ तैक्वाडो स्टंट एवं ऑर्केस्ट्रा पर संगीत का अद्भुत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं अभिभावकगण के लिए प्रतिस्पर्धात्मक खेलों का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। पूर्व विद्यार्थी टीशा पारख (कंपनी सचिव (सीएस)) दिसम्बर 2024, में ऑल इण्डिया 11वीं रेंक, अंजली पटवा (एक्चुरियल गणित) मई 2024, ऑल इण्डिया प्रथमं रेंक, राघव सोलंकी, (राजस्थान विधानसभा में भारतीय संविधान की 75 साल की यात्रा) कार्यक्रम में विचार व्यक्त करने एवं सीए फाउण्डेशन व सीए इंटर की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया।


प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास और शिक्षण के बढ़ते आयाम को पीपीटी के माध्यम से दर्शाते हुए अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षण के आधारभूत सोपान में प्रवेश करने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। उपस्थित अभिभावकगण का शाला के प्रति उनके विश्वास और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी शाला के परंपरागत व्यवहार के बने रहने के प्रति आश्वस्त किया। शाला सचिव सीए माणक कोचर, सीईओ सीमा जैन ने विद्यार्थियों को प्रथम सोपान में प्रवेश करने एवं भविष्य में सफलता अर्जित करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का सफल संचालन SJPS के होनहार छात्र संयम करनानी व मनस्वी कोचर ने किया।