शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास ख़बरें


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी
==============================
ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार ही हुआ ‘Terrified’, बड़ी गिरावट,राष्ट्रपति के दोस्त को भी बड़ा नुकसान।



1 वक्फ बिल राज्यसभा से 12 घंटे चर्चा के बाद पास, पक्ष में 128, विरोध में 95 वोट डले; राष्ट्रपति की सहमति के बाद कानून बनेगा।
2 थाईलैंड में दुनिया की सबसे यंग PM से मिले मोदी, रामायण देखी, कहा- इसकी कहानियां थाई लोगों के जीवन का हिस्सा।
3 पिछले 70 सालों में मुस्लिमो को किसने पीछे रखा? राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेपी नड्डा ने विपक्ष को घेरा।
4 शाह बोले- मणिपुर में 4 महीने से शांति, सरकार हिंसा खत्म करने का रास्ता निकाल रही; खड़गे ने कहा- मोदी बताएं, वहां क्यों नहीं गए।
5 पाकिस्तान समर्थित आंतकवाद और सीमा पार से जारी प्राॅक्सी वॉर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है , उन्होंने सेना को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि दुश्मन के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए हमें हर मोर्चे पर तैयार रहना होगा, कश्मीर में बढ़ती स्थिरता का जिक्र करते हुए उन्होंने भारतीय सेना के अभियान की तारीफ की, लेकिन यह भी साफ किया कि आंतकवाद के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है।
6 अल्पसंख्यकों को तबाह करेगा वक्फ बिल, खामियों पर गौर करे सरकार; गलतियों को सुधारने में हर्ज नहीं, प्रतिष्ठा का विषय न बनाए सरकार, बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे। ‘मुस्लिम तो छोड़ो, आप तो मेरे जैसों को भी मंदिर में नहीं रखते’, वक्फ संशोधन बिल पर बोले।


7 ‘वक्फ बिल’ पर नीतीश कुमार को झटका। JDU में बगावत, सीनियर लीडर कासिम अंसारी का इस्तीफा।
8 वक्फ बिल पर लालू ने ICU से दिया जवाब, लोकसभा में अमित शाह ने की थी टिप्पणी,लालू के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भाषण का एक छोटा वीडियो क्लिप साझा किया गया। ‘भाजपा और संघ के अज्ञानी मूर्खों’ की आलोचना करते हुए लालू ने शाह या किसी अन्य नेता का नाम लेने से परहेज किया। एक्स पोस्ट में लिखा गया, ‘मैंने वक्फ भूमि की रक्षा के लिए एक कड़े कानून की वकालत की थी, जिसे आप हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।
9 उद्धव बोले- BJP जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी, पार्टी अपने झंडे से हरा रंग हटा दे, सरकार हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रही।
10 खंडवा में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे आठ लोगों की मौत, जहरीली गैस ने ली जान।
11 तुरंत हटा लो… ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर चीन का चढ़ा पारा, US वसूलने जा रहा है 54 प्रतिशत टैक्स।
12 टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार 6% तक गिरा, मार्केट कैप करीब 2 ट्रिलियन डॉलर घटा, एपल-नाइकी के शेयर 15% तक।
13 कई राज्यों में 2 दिन छाएंगे काले बादल, आंधी-ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
14 हैदराबाद लगातार तीसरा मैच हारी, कोलकाता ने 80 रन से हराया; वरुण-वैभव को 3-3 विकेट, वेंकटेश-अंगकृष ने फिफ्टी बनाई।
15 लोग मुझे गाली दें, नफरत करें? R. Madhavan ने क्यों कही ये बात
वक्फ बिल में मिलेगा गरीबों को हक! CM यादव ने मुस्लिम समाज को दी बधाई।
16 घंटों का काम मिनटों में, इस हैक्स से झटपट ओढ़ें राजपूती पोशाक की ओढ़नी।
17 चीन ने अमेरिकी सामान पर 34% जवाबी शुल्क की घोषणा की।
18 Waqf Bill पर Nitish Kumar के समर्थन से Bihar Politics में भूचाल, इन 4 Muslim Leaders ने छोड़ी JDU.
19 NEET UG 2025 के छात्रों को बड़ी राहत, MBBS सीटों में जबरदस्त बढ़ोतरी, ज्यादा कैंडिडेट को मिलेगा मौका।
20 वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने दायर की अर्जी।
21 Samba में आतंकियों की हलचल, काम में जुटी सुरक्षा बलों की टीमें।

22 गर्मियों की छुट्टियों में Kashmir यात्रा बनेगी आसान, अब… नए रूट से Srinagar तक सीधी Train की तैयारी।
23 शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 930 अंक टूटकर 22,904 पर हुआ बंद।
24 Mata Vaishno Devi के लिए शुरु हुई नई Train, Haryana और Punjab के कई स्टेशनों पर होगा ठहराव।
25 Jammu में पहली बार दिखेगा कृत्रिम झील का नजारा, भव्य महाआरती का होगा आयोजन।
26 Chardham Yatra 2025: केदारनाथ धाम के लिए 8 अप्रैल से शुरू होगी हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग,जानिए कितना है किराया।
27 संभल जामा मस्जिद पर हवन-पूजन की कोशिश, दिल्ली से थे आए हिंदुवादी संगठन के लोग।
28 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की करवाओ जांच, PM मोदी की यूनुस को दो टूक।
29 मथुरा की शाही ईदगाह को नहीं मान सकते मस्जिद, ASI का कंट्रोल; फिर SC पहुंचा मामला।
30 ट्रंप के लिए जंजाल बना ‘टैरिफ दांव’, भारत समेत कई देशों में बॉयकॉट USA मुहिम तेज।
31 ममता सरकार को हाई कोर्ट से झटका, हिंदू संगठन को रामनवमी रैली निकालने की अनुमति।
32 जब राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी का चढ़ गया पारा, रिजिजू ने किया शांत।
33 बीजेपी के ‘चाणक्य’ ने ऐसा कौन सा दांव चला कि सहयोगी दल वक्फ बिल पर ना नहीं बोल पाए।
34 रामनवमी से पहले बंगाल में उबाल, सुवेंदु अधिकारी ने किया राम मंदिर बनाने का ऐलान, जाधवपुर यूनिवर्सिटी में भी छात्र उत्सव पर अड़े।
35 शराब की कीमतों में भारी इजाफा, बीयर से लेकर शराब की बोतलों की रेट 200 रुपये तक बढ़ी।
36 CRED से लिया था कर्ज और कट गई डबल EMI? जानिए कैसे पा सकते हैं रिफंड।
37 वक्फ बिल के समर्थन से नीतीश को नहीं होगा नुकसान! तेजस्वी को भी फायदे की उम्मीद नहीं, जानिए पूरी बात।
38 तालिबान का दोस्त, कोका कोला… जानें कौन है अंडमान में दुनिया की सबसे खतरनाक जनजाति से मिलने पहुंचा यूट्यूबर पोल्याकोव।
39 रूसी ब्रह्मास्त्र F-35 लड़ाकू विमान की टेक्नोलॉजी कर लेगा चोरी? सीरिया में S-400 तैनात कर सकता है तुर्की, खौफ में अमेरिका।
40 म्यांमार के गृहयुद्ध में बांग्लादेशी सेना की होगी एंट्री? अराकान आर्मी ने तेज किए हमले, अमेरिकी जनरल के दौरे पर क्या हुआ।
41 कांग्रेस के नेता ने ऐसा क्या कह दिया, BJP के CM ने मांगी माफी।
42 झारखंड के आदिवासियों की जमीन पर अब वक्फ नहीं कर पाएगा कब्जा,ये इमारतें भी हाथ से गईं।
43 ममता सरकार को कलकत्ता HC से झटका, हावड़ा में रामनवमी रैली निकालने की मिली इजाजत।
44 सोनिया गांधी के बयान की लोकसभा में निंदा, विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
================================