नगर स्थापना दिवस पर 7 दिवसीय ‘उछब थरपणा’ का आगाज 14 अप्रेल से

shreecreates

बीकानेर, 6 अप्रेल। देश में विख्यात बीकानेर नगर के स्थापना दिवस समारोह गत 15 वर्षो की भांति ही इस वर्ष के 537वें स्थापना दिवस पर 7 दिवसीय ‘उछब थरपणा’ समारोह राजस्थानी साफा, पगड़ी एवं कला संस्थान एवं थार विरासत के साझा आयोजन के रूप में मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं संस्कृतिकर्मी राजेश रंगा ने बताया कि ‘उछब थरपणा’ समारोह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2025 तक नत्थूसर गेट के बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की विशेष बात यह होगी कि इस बार का यह समारोह विशेष रूप से युवा प्रतिभाओं को समर्पित रहेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक एवं संस्था सचिव कृष्णचन्द्र पुरोहित ने बताया कि ‘उछब थरपणा’ के प्रथम दिन प्रातः 11ः15 बजे संस्था कार्यालय में दो दिवसीय चंदा, साफा पगड़ी संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया जाएगा। जिसके संयोजक वरिष्ठ कला विशेषज्ञ डॉ. राकेश किराडू रहेंगे।

pop ronak

समारोह के तीसरे दिन 16 अप्रैल 2025 को राजस्थानी लोक कला एवं लोक संस्कृति के वैभव को उकेरने के लिए विशेष रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन संयोजिका संस्कृतिकर्मी श्रीमती हेमलता व्यास के निर्देशन में किया जाएगा। इसी कड़ी में समारोह के चौथे दिन 17 अप्रैल 2025 को बीकानेर को केन्द्र में रखकर खास निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक युवा शिक्षाविद् आशीष रंगा के निर्देशन में होगा। इसी कड़ी में समारोह के पांचवे दिन 18 अप्रैल 2025 को बीकानेर की समृद्ध खेल परंपरा पर आधारित एक परिसंवाद का आयोजन संयोजक हितेन्द्र मारू और पुरूषोत्तम रंगा के संयोजन में आयोजित होगा।

इस भव्य समारोह के लिए वर्तमान में एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें गोपीकिशन छंगाणी, गौरीशंकर व्यास, मोहित पुरोहित मरूधरा बोहरा, धर्मेन्द्र छंगाणी, मनमोहन पालीवाल, नंदकिशोर रंगा, तोलाराम सारण, घनश्याम ओझा, भवानी सिंह, कार्तिक मोदी, अख्तर अली आदि होंगे ।
आयोजक राजेश रंगा एवं कृष्णचंद्र पुरोहित ने बताया कि समारोह में 19 व 20 अप्रैल को दो दिवसीय विभिन्न कलाओं की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन संयोजक धर्मेन्द्र छंगाणी, मनमोहन पालीवाल होंगे। इस प्रदर्शनी में खास तौर से थेवा, मथेरन, उस्ता, पिछवाई, काश्ट, लीफ आर्ट के साथ-साथ भारतीय लघु, परंपरागत एवं राजस्थानी चित्रकला, पहाड़ी वर्ली, फड़, रियलिस्टिक-दृश्य पेंटिंग के साथ-साथ साफ-पाग, पगड़ी एवं पुराने नोट व सिक्कों एवं नगर के पुरातन फोटोग्राफ की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन होगा। समापन समारेाह 20 अप्रैल को आयेाजित किया जाएगा।

स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *