विधायक व्यास और पंचारिया ने पीबीएम में जल सेवा सुविधा का किया शुभारंभ


- मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा चौबीस घंटे उपलब्ध करवाई जाएगी सुविधा
बीकानेर , 6 अप्रैल। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, श्याम पंचारिया और पीबीएम अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा ने रविवार को पीबीएम अस्पताल में मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए शुरू की गई जल सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि प्रचंड गर्मी के मौसम में शुरू की गई यह सेवा मरीजों और उनके परिजनों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसमें भामाशाहों और स्थानीय दानदाताओं द्वारा किया जा रहा सहयोग भी सराहनीय है। उन्होंने मारवाड़ जन सेवा समिति सहित सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया।



श्याम पंचारिया ने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा प्याऊ, कुएं और बावड़ियों का निर्माण करवाया जाता था। आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम यथा सामर्थ्य छोटा-छोटा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनाना अस्पताल के ठीक आगे मरीजों के परिजनों के लिए यह सुविधा होने के कारण उन्हें कहीं अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा।


मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा गोमा देवी चमड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट तथा सुंदरलाल डागा ट्रस्ट सहित अनेक संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं। शीतल जल की यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाले पंखे सहित अन्य सेवाओं की जानकारी दी। इस दौरान डॉ एल के कपिल, हरि किशन सिंह राजपुरोहित, चंदन ठाकुर, महेंद्र चांवरिया, राज नारायण मोदी, लाल चन्द पटेर आदि उपस्थित थे।
