सोमवार, 07 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 विशेष समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष दशमी
==============================
1 भाषा विवाद के बीच PM का तमिलनाडु सरकार पर निशाना, बोले- मेडिकल की पढ़ाई तमिल भाषा में कराएं; CM स्टालिन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
2 पीएम मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में तमिलनाडु को अधिक धनराशि दी है, लेकिन कुछ लोग इसे लेकर रोते ही रहते हैं। उन्होंने डीएमके नेताओं पर तमिल की जगह अंग्रेजी में अपने पत्रों पर हस्ताक्षर करने को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने नई शिक्षा नीति को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर भी निशाना साधा।
3 इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सरकार लगातार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि तमिल भाषा और तमिल विरासत दुनिया के हर कोने तक पहुंचे। कभी-कभी, मुझे आश्चर्य होता है जब मुझे तमिलनाडु के कुछ नेताओं से पत्र मिलते हैं, उनमें से किसी पर भी तमिल भाषा में हस्ताक्षर नहीं होते हैं। अगर हमें तमिल पर गर्व है, तो मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि कम से कम अपने नाम पर तमिल में हस्ताक्षर करें।
4 आज अमित शाह के J&K दौरे का दूसरा दिन, LoC की चौकी पर जाएंगे; कठुआ में एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन का जायजा लेंगे।
5 अधिकतर राज्यों में इसी सप्ताह अध्यक्ष का एलान करेगी भाजपा; राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी।
6 कांग्रेस का अधिवेशन कल से अहमदाबाद में; विदेश नीति और निजी क्षेत्र में आरक्षण होगा मुख्य मुद्दा।
7 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पुर्तगाल के दौरे पर पहुंचीं, 25 साल में किसी महामहिम की पहली यात्रा,राष्ट्रपति मुर्मू का लिस्बन एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। पुर्तगाल के वरिष्ठ अधिकारियों और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।



8 सेना को 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर सौंपने की तैयारी तेज, डील में अब प्राइवेट कंपनियां भी।
9 कोलकाता में रामनवमी जुलूस पर हमले का दावा, बीजेपी सांसद बोले- ‘बंगाली हिंदुओं की दहाड़ से डरीं ममता बनर्जी।
10 किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन, महापंचायत में किया ऐलान।
11 क्या ट्रम्प ने टैरिफ बढ़ाकर सबसे बड़ी गलती कर दी,? धराशायी हो रहे बाजार; क्या फैसला पलटना पड़ेगा।
12 दो दिन में मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर घटा, जिम क्रैमर की भविष्यवाणी, सोमवार यानी आज अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट आ सकती है।
13 रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकता है आरबीआई, आज से शुरू हो रही मीटिंग, पिछली बार भी ब्याज दर 0.25% घटाई थी।
14 शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, टैरिफ, RBI रेट कट से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।


15 हैदराबाद को हराकर गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, SRH ने लगातार चौथा मैच गंवाया।
16 वानखेड़े में आज MI Vs RCB, बेंगलुरु 2015 के बाद से वानखेड़े में मुंबई से नहीं जीती, बुमराह की वापसी से मुंबई को मिलेगी।
17 उत्तर भारत में अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी, दिल्ली-पंजाब में लू का अलर्ट।
18 दिल्ली में सनकी आशिक ने देर रात सड़क पर लड़की का गला काटा, फिर…
19 वक्फ कानून का समर्थन कर रहे थे भाजपा नेता असकर अली, भीड़ ने घर में लगा दी आग।
20 साई सुदर्शन नंबर-1 बनने से चूके, शुभमन गिल की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री।
21 बंगाल में रामनवमी जुलूस पर हमला, पथराव के आरोप; BJP ने शेयर किया वीडियो।

22 टीसीएस मैनेजर सुसाइड केस: जेल में मां-बहन से गले लग खूब रोई निकिता शर्मा।
23 कौन हैं एमए बेबी? जिनके हाथ CPM की बागडोर आते ही बुजुर्ग नेताओं की हो गई विदाई।
24 सुंदर को नंबर-4 पर खिलाकर किसने खेला मास्टर स्ट्रोक? बल्लेबाज ने खुद बताया।
25 जया बच्चन को फिर आया गुस्सा, महिला फैन का हाथ झटक कर लगा दी डांट।
26 राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर संसदीय इतिहास की सबसे लंबी बहस, 17 घंटे तक चला सत्र।
27 SRH vs GT Highlights: पहले सिराज ने तोड़ा, फिर गिल ने फोड़ा… हैदराबाद को मिली सीजन की चौथी हार, गुजरात ने 7 विकेट से हराया।
28 लगभग 6 महीने में सस्पेंशन, सर्जरी, शादी और अब खुदकुशी – आखिर इंस्पेक्टर तरुण पांडेय की जिंदगी में क्या चल रहा था?
29 इस साल रौद्र रूप दिखाएगी गर्मी, राजस्थान के एक शहर में 26 साल का रिकॉर्ड टूटा , IMD ने जारी की चेतावनी।
30 सलमान खान की Sikandar बनी 100 करोड़ी, फिल्म के पास कमाई के लिए बचे बस कुछ दिन।
31 मिनिस्टर मैडम का iPhone गायब! CCTV से भी नहीं पकड़ा गया चोर, सामने आ रही चौंकाने वाली बात।
32 प्रभु राम का नाम लेने के लायक नहीं है BJP, उद्धव ठाकरे ने क्यों कही यह बात?
33 लखनऊ में 5 जगह आगजनी में करोड़ों की संपत्ति राख, पारा चढ़ते ही नई आफत, करें बचाव।
34 ममता के 17 वीसी पर राज्यपाल को आपत्ति, SC को बंद लिफाफे में दिए नाम।
35 हमास ने कई महीनों बाद इजरायल पर किया बड़ा हमला, इजरायली एयर डिफेंस भी हुआ फेल, आधे रॉकेट ही रोक पाया आयरन डोम।
36 इजरायल पहुंचा अमेरिका का ब्रह्मास्त्र THAAD एयर डिफेंस, ईरान से परमाणु तनाव के बीच बड़ी तैनाती, जानें कितना ताकतवर।
37 डूब गए काव्या मारन के 14 करोड़… जिसपर किया सबसे ज्यादा भरोसा, उसी ने किया SRH का बेड़ा गर्क।
38 न्यूक्लियर सबमरीन बेस को लेकर भारत का बड़ा प्लान, जानें चीन के खिलाफ कैसे साबित होगा कारगर।
39 कौन हैं आईएएस फराह हुसैन जिनके घर में हैं 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर।
40 लुटियंस दिल्ली में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा बंगले, बाकी दलों के पास कितने हैं?
41 ‘तुम सब पाखंडी हो’, कौन हैं वानिया अग्रवाल, जिन्होंने बिल गेट्स और नडेला को लताड़ा।
42 गिल की क्लास और सिराज की रफ्तार ने कमिंस के छुड़ाए पसीने, गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा।
43 हमास ने इजरायल के कई शहरों पर दागे रॉकेट, कहा- नरसंहार के जवाब में किया हमला।
44 बिहार के बेगूसराय में आज पदयात्रा करेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
==============================
