रविवार, 13 अप्रैल: देश और दुनिया की 44 महत्वपूर्ण खबरें


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ एवं जैन दीपंकर छाजेड़



वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा (एकम)
===============================
1 भोपाल में आज सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करेंगे अमित शाह, दुग्ध संघ और NDDB के बीच होगा एमओयू; डेली दूध उत्पादन क्षमता होगी 20 लाख लीटर।
2 वक्फ कानून का विरोध, मुर्शिदाबाद में 3 की मौत, 15 पुलिसकर्मी घायल, भीड़ ने पिता-पुत्र की हत्या की; हिंसाग्रस्त इलाकों में 1600 जवान तैनात, इंटरनेट बंद।
3 बंगाल में हिंसा पर लगेगा ब्रेक! केंद्र ने भेजीं BSF की 5 कंपनियां, हाई कोर्ट बोला- आंख नहीं मूंद सकते।
4 नेशनल हेराल्ड केस में ईडी का बड़ा ऐक्शन, कुर्क संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए नोटिस जारी।
5 आतंकियों के प्रति सहानुभूति रखती है कांग्रेस, हत्या पर मनाती है शोक; भाजपा नेता नकवी का विपक्ष पर बड़ा हमला।
6 असम में 40 परसेंट मुस्लिम आबादी, फिर भी असम में शांति’, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सीएम हिमंत बिस्व सरमा का ममता बनर्जी पर तंज।
7 धर्म की बर्बादी क्यों? ‘शरबत जिहाद’ के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि का एक और हमला।


8 भारत के विधायी इतिहास में पहली बार तमिलनाडु सरकार ने राज्यपाल या राष्ट्रपति की मंजूरी के बिना 10 कानून लागू किए हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधार बनाकर इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।
9 अश्लील टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी ने माफी मांगी, बोले- मुझे खेद है मेरे भाषण ने लोगों को ठेस पहुंचाई।
10 शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) द्वारा अपने मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित यह संपादकीय, कांग्रेस पार्टी की रणनीति और ‘इंडिया’ गठबंधन के भविष्य को लेकर गंभीर सवाल उठाता है। संपादकीय में कहा गया है कि कांग्रेस ने अहमदाबाद अधिवेशन में केवल अपने संगठन और नेतृत्व को केंद्र में रखा, जबकि देश की व्यापक राजनीति और ‘इंडिया’ गठबंधन के भविष्य पर कोई ठोस चर्चा नहीं की गई।
11 देश में सबसे ज्यादा बुजुर्ग केरल में, यहां बुजुर्ग आयोग बनाया गया, लगभग 21 लाख से ज्यादा घरों में सिर्फ बूढ़े; राज्य में 94% शिक्षित आबादी।
12 जरूरत की खबर- फ्रिज का ठंडा पानी पीना नुकसानदायक, पाचन तंत्र पर पड़ता बुरा असर, हार्ट पेशेंट्स के लिए खास चेतावनी।
13 अभिषेक का शतक, हैदराबाद ने रचा इतिहास, IPL का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज, पंजाब के खिलाफ 246 रन का टारगेट हासिल किया।
14 लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया, पूरन और मार्करम ने फिफ्टी लगाई; बिश्नोई और शार्दूल को 2-2 विकेट।
15 SEBI चीफ ने कहा- इंडियन मार्केट सेफ और स्ट्रांग, तुहिन पांडेय ने भारतीय बाजारों के फंडामेंटल्स को भी मजबूत बताया।
16 पेट्रोल-डीजल पर ₹15लीटर तक मुनाफा, रेट नहीं घटा रहीं कंपनियां, देश में प्रति व्यक्ति मासिक ईंधन खपत औसतन 9, जिस पर 298 रु।
17 सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में सजी हुई है। इस बार फिल्म ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल दर्शकों के बीच पहुंचे हैं। फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसे साउथ की तर्ज वाले एक्शन से भरपूर एंटरटेनिंग फिल्म बताया जा रहा है। इसने बंपर ओपनिंग के साथ खाता खोला।
18 तीरंदाजी वर्ल्ड कप में भारत ने जीता गोल्ड, मिक्स कंपाउंड टीम ने अमेरिका में लहराया तिरंगा।
19 दिल्ली-यूपी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित; IMD का अलर्ट जारी।
20 एमपी के आनंदपुर धाम में PM मोदी ने गुरुजी महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना, मोदी को देखने के लिए गेट पीट रहे लोग, पुलिस ने खदेड़ा।
21 तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK में हुआ गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव, अमित शाह ने की घोषणा।

22 काशी मेरी और मैं काशी का हूं…’ पीएम मोदी ने वाराणसी में जनता को किया संबोधित; 3880 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की दी सौगात।
23 अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा हमरे परिवार के हमरे लोगन के हमार प्रणाम। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला। काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां इकट्ठी हुई है।
24 पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं मेरी काशी प्रगतिशील भी है। पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है। सारी योजनाएं पूर्वांचल को विकसित पूर्वांचल बनाने की दिशा में मिल का पत्थर बनने वाली है।
25 एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी रेप केस की पीएम मोदी ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट, बोले- सख्त एक्शन हो।
26 ओडिशा में जेपी नड्डा ने किया आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा।
27 ‘अब शुद्ध बिजनेस कुछ भी नहीं, सबकुछ पर्सनल भी है…’, US-चीन टैरिफ वॉर में इंडिया फैक्टर पर बोले जयशंकर।
28 हम कभी बंदूक रखकर समझौता नहीं करते’, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बोले पीयूष गोयल।
29 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार प्रोत्साहन योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी रोज नए नारे गढ़ते हैं, लेकिन युवा अब भी वास्तविक अवसरों का इंतजार कर रहे हैं। क्या यह एक और जुमला है।
30 जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक आतंकी मारा गया, जंगली इलाके में सेना ने 2-3 आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी।
31 जम्मू-कश्मीर में अब तक हुर्रियत से जुड़े 12 संगठनों ने छोड़ा अलगाववाद, शाह बोले- यह पीएम मोदी के विजन की जीत।
32 तहव्वुर राणा पर छिड़ी क्रेडिट वॉर! कांग्रेस का दावा- UPA सरकार की कोशिश से हुआ प्रत्यर्पण, मोदी सरकार का 1% भी हाथ नहीं।
33 दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, रोजाना की तरह जिम जा रहा था, बदमाशों ने कार को घेरकर 10 राउंड फायरिंग की।
34 अमेरिकी टैरिफ से राहत के बीच बाजार में रिकवरी; सेंसेक्स 1310 अंक चढ़ा, निफ्टी 22800 पार।
35 शनिवार को सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, दाम ₹2990 बढ़े, ये अब तक सबसे महंगा, इस साल 22% बढ़कर ₹93,074 प्रति 10 ग्राम पहुंचा।
36 जबलपुर में बलि देने जा रहे परिवार से भरी SUV कार सूखी नदी में जा गिरी, 4 लोग मौके पर ही मरे, बकरा बच गया।
37 अब चीन ने अमेरिका पर 125% टैरिफ लगाया, जिनपिंग बोले- हम दबाव के आगे नहीं झुकते; अमेरिका ने 145% टैरिफ लगाया था।
38 टैरिफ पर राहत से झूम उठा शेयर बाजार, Sensex 1300 अंक चढ़ा, Nifty 22800 पार; निवेशकों ने कमाए 8 लाख करोड़।
39 तहव्वुर राणा को भारत लाते वक्त फ्लाइट ने बदला था रास्ता, PAK के एयरस्पेस से किया किनारा, हिरासत में हर 24 घंटे में मेडिकल जांच और हर दूसरे दिन वकील से मिलने की अनुमति।
40 अगर ED के पास मौलिक अधिकार हैं तो उसे लोगों के अधिकारों के बारे में भी सोचना चाहिए’ सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लगाई फटकार।
41 बिहार: CM हाउस घेरने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक। कन्हैया कुमार समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में, पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज।
42 पुजारियों पर हमले के बाद राजस्थान में जीणमाता मंदिर भक्तों के दर्शनार्थ आज से अनिश्चितकाल के लिए बंद, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप।
43 वरिष्ठ नागरिकों की छूट हटाकर रेलवे ने 5 साल में कमाए 8,913 करोड़, RTI में चला पता।
44 जैसलमेरः पोकरण क्षेत्र में 394 करोड़ की लागत से बिछेगी नई रेल लाइन, बीकानेर, जोधपुर से पहुंचने में लगेगा 45 मिनट कम समय।
========================