जेल में पति की ‘वैसी वाली सेवा’ करते रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी, अफसर बोले शर्म आनी चाहिए


हनुमानगढ़ , 13 अप्रैल। राजस्थान के बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में एक बार फिर जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। रविवार को एक महिला ने अपने पति तक अवैध सामान पहुंचाने के लिए कानून की सभी सीमाएं लांघ दीं। महिला ने जिला कारागृह की दीवार के ऊपर से एक संदिग्ध पैकेट फेंका, जिसमें मोबाइल फोन, बीड़ी और अन्य नशीले पदार्थ थे।




जब महिला बाइक पर जेल के पास पहुंची


यह घटना उस समय घटी जब महिला अपने साथी के साथ बाइक पर जेल के पास पहुंची। जैसे ही महिला ने पैकेट को जेल परिसर में फेंका, ड्यूटी पर तैनात सतर्क प्रहरी रामधन की उस पर नजर पड़ गई। उसने तुरंत एक्शन लेते हुए महिला को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
पैकेट में मिला यह सामान
पैकेट को जब खोला गया तो उसमें 3 मोबाइल फोन, 3 डाटा केबल, बीड़ी के 5 बंडल, 11 जर्दा के पैकेट और 8 चूने की ट्यूबें बरामद हुईं। इस घटना के बाद जेल प्रशासन को अलर्ट किया गया और महिला शकुंतला को पुलिस के हवाले कर दिया गया।महिला की हरकत ने जेल सुरक्षा को भी आयना दिखला दिया।