बिजली का झटका और सांप का डंक – दो जिंदगियों का अंत


बीकानेर, 17 अप्रैल। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की करंट लगने से तथा एक महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। पहली घटना रायसर गांव स्थित एक रिसोर्ट में सामने आई, जबकि दूसरी श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा गांव में खेत में काम के दौरान हुई।



रिसोर्ट में करंट से युवक की मौत
बीकानेर के रायसर गांव के एक रिसोर्ट में काम करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा 15 अप्रैल की सुबह हुआ, लेकिन इसकी एफआईआर मृतक के भाई द्वारा बुधवार को नापासर थाने में दर्ज करवाई गई। शिवबाड़ी निवासी मोहित कुम्हार ने बताया कि उसका भाई आकाश कुम्हार (22) लाइट डेकोरेशन का काम करता था। वह थार रिसोर्ट में डेकोरेशन का काम कर रहा था, तभी करंट लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। नापासर थाने के थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मर्ग दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।



खेत में काम करती महिला को सांप ने काटा
एक अन्य घटना में श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा गांव में खेत में काम कर रही एक महिला को सांप ने काट लिया। 50 वर्षीय शांति देवी को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू किया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।