गोवंश से कुकर्म पर भाजपा नेता का पुत्र गिरफ्तार


- गो भक्तों ने नया शहर थाना घेरा तब देर रात मुकदमा दर्ज हुआ
बीकानेर , 17 अप्रैल। बीकानेर जिले के नत्थूसर बास इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने गोवंश के साथ कुकर्म किया. इस घिनौने कृत्य का वीडियो वायरल होने पर गौ-भक्तों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने बुधवार देर रात नया शहर थाने को घेर लिया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी भाजपा नेता का पुत्र बताया जा रहा है। गौ वंश के साथ कुकर्म करने का एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हो गया।



यह घटना हाल ही में हुई थी, जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में एक लड़का गोवंश के साथ कुकर्म करता दिख रहा था, जिससे गौ-भक्तों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोपी को सजा देने की मांग की और उसका सिर मुंडवाकर शहर में घुमाने की बात कही। भीड़ ने नयाशहर थाने को घेर लिया और आरोपी को सौंपने की मांग की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।



पुलिस और गौ-भक्तों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जब भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां उठाईं और भगदड़ मच गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने के बाहर धरना दे दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सीओ सिटी श्रवणदास और एसएचओ के साथ गौ-भक्तों की काफी देर तक गर्मा-गर्मी होती रही। भीड़ का गुस्सा देखकर पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. गौरतलब है कि आरोपी ने गोवंश के साथ कुकर्म किया था, जिसका वीडियो वायरल होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया था।
सीओ सिटी श्रवणदास ने बताया कि परिवादी वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर 19 वर्षीय ललित ओझा पुत्र इंद्रमल ओझा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ सिटी श्रवणदास के अनुसार, आरोपी ललित ओझा इससे पहले भी ऐसा कृत्य कर चुका है. ललित ओझा पर आरोप है कि उसने गोवंश के साथ कुकर्म किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।