एसजेपीएस – वर्ल्ड हेरिटेज डे, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से सांस्कृतिक विरासत को जाना


बीकानेर , 17 अप्रैल। विश्व विरासत दिवस’ की पूर्व संध्या पर श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर विश्व धरोहर की जानकारी साझा की गई। कक्षा नौ व दस के विद्यार्थियों के लिए पांच टीमों (क्रॉनिकल चेजर्स, हेरिटेज कीपर्स, लेगेसी लेजेंड्स, टाइमलाइन टाइटन व हिस्ट्री हस्लर्स ) के साथ प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया। जिसमें भारतीय एवं विश्व स्तर की सांस्कृतिक विरासत के बारे में महत्वपूर्ण एवं उपयोगी प्रश्न किए गए। प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से न सिर्फ प्रश्नों के उत्तर दिए अपितु उनके बारे में विस्तृत जानकारी को दर्शक दीर्घा में बैठे विद्यार्थीगण से साझा की।



शाला की प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने सांस्कृतिक विरासत को मानव जाति के विकास का परिचय बताते हुए उसे सहेज कर रखने एवं आने वाली पीढ़ी को इसका महत्व बताने के लिए प्रेरित किया एवं शाला की ओर से विजेता टीम क्रॉनिकल चेजर्स (प्रथम) व हेरिटेज कीपर्स (द्वितीय) को हार्दिक बधाई देते हुए उत्साहवर्धन स्वरुप पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र भेंट किए। प्रश्नोत्तरी के लिए प्रश्नों का चयन अब्दुल अज़ीज़ तथा मोनिका तनेजा ने किया।


