बीकानेर में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम मोदी का पुतला फूंका


बीकानेर, 17 अप्रैल।नेशनल हेराल्ड अख़बार और एसोसिएटेड जनरल लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के नाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शामिल किए जाने के विरोध में बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।



गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी शहर व देहात के संयुक्त तत्वावधान में आयकर विभाग कार्यालय, रानी बाजार के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।



प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है और राजनीतिक द्वेषवश ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति का प्रमाण है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।
देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि राहुल गांधी देश के आम लोगों, बेरोजगार युवाओं, किसानों और व्यापारियों की आवाज बने हुए हैं, जो भाजपा को रास नहीं आ रहा है। इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
पीसीसी प्रभारी और विधायक शिमला नायक ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राहुल गांधी की सच्चाई से डर गई है और उनकी आवाज को दबाने के लिए ईडी और अन्य सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
प्रदर्शन के दौरान नोखा विधायक सुशीला डूडी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, भूदान बोर्ड चेयरमैन लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी, मदनगोपाल मेघवाल, पूर्व सांसद गोविंदराम मेघवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान, गजेन्द्र सिंह सांखला, कन्हैयालाल कल्ला, पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास, खेल प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष इकबाल मलवान, सेवादल उपाध्यक्ष कमल कल्ला सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार लगातार राष्ट्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और कांग्रेस नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल कुकणा, पीसीसी सदस्य हरिराम बाना, विमल भाटी, भगवाननाथ कलवानिया, हेतराम जाखड़, राधेश्याम सिद्ध, तोलाराम सियाग, सीताराम डूडी, रविकांत विश्नोई, कन्हैयालाल, अनिल कल्ला, हनुमान व्यास, सुषमा बारूपाल, रामसिंह, राजेश, मनोज किराड़ू, बसंत व्यास, रामप्रताप, और लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने एजेंसियों के दुरुपयोग की नीति नहीं छोड़ी, तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।