हज यात्रा 2025 के लिए बीकानेर में हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


बीकानेर, 18 अप्रैल। हज यात्रा 2025 में शरीक होने वाले हाजियों को धार्मिक, सामाजिक और प्रशासनिक मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर द्वारा एक महत्वपूर्ण हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर 20 अप्रैल 2025 (रविवार) को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक मदरसा तालीमुल इस्लाम, खड़गावतो का मोहल्ला, बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।



इस शिविर का उद्देश्य हाजियों को हज के अरकान (आवश्यक धार्मिक कर्तव्यों), यात्रा के दौरान की जाने वाली अहम इबादतों, व्यवहारिक जानकारी, मेडिकल एवं ट्रैवल गाइडेंस से अवगत कराना है। साथ ही, उन्हें सऊदी अरब में लागू नियमों व प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे उनकी यात्रा सुगम और व्यवस्थित बन सके।



प्रशिक्षण में देश के जाने-माने उलेमा, अनुभवी हज गाइड्स और चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ देंगे। जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर ने तमाम हाजियों से अपील की है कि वे समय पर पधारें और इस प्रशिक्षण शिविर का अधिकतम लाभ उठाएं।