रविवार , 20 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष सप्तमी
==============================
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे। यह दौरा सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रहा है। प्रधानमंत्री 22 और 23 अप्रैल को जेद्दा शहर में होंगे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को विदेश मंत्रालय की एक विशेष प्रेस वार्ता में इस यात्रा की जानकारी दी।
2 ‘शरीर के लिए दो घंटे और दिमाग के लिए छह घंटे की नींद रिजर्व करें…’, गृह मंत्री अमित शाह ने युवाओं को दिया फिटनेस मंत्र।
3 अमित शाह ने कहा, मैंने मई 2020 से अब तक अपने जीवन में एक बड़ा बदलाव किया है,नींद पानी, खानपान और नियमित व्यायाम की जरूरत को समझते हुए जब मैंने इसे अपने जीवन में शामिल किया तो उसका मुझ पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा,आज मैं आपके सामने बिना किसी एलोपैथिक दवा और इंसुलिन के पूरी तरह स्वस्थ खड़ा हूं।
4 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि- सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम ईडी की चार्जशीट में और नेशनल हेराल्ड की संपत्तियां जब्त करना बदले की भावना की कार्रवाई है।
5 ‘देश में गृहयुद्ध भड़काने के लिए CJI संजीव खन्ना जिम्मेदार’, वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर बोले निशिकांत दुबे
का विवादित बयान।
6 सांसद बोले- संसद बंद कर दें, सुप्रीम कोर्ट ही फैसले, CJI गृहयुद्ध के लिए जिम्मेदार, BJP ने निशिकांत दुबे के बयान से पल्ला झाड़ा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

7 निशिकांत दुबे के बयान पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने दी नसीहत, बोले- संविधान सर्वोच्च, कोई कानून से ऊपर नहीं।
8 भारत को पांच अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य केवल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का एक आंकड़ा भर नहीं है। बल्कि यह लाखों लोगों को गरीबी से उबारने, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा स्थापित करने और ऊर्जा, सुरक्षा और डिजिटल सशक्तिकरण हासिल करने का एक खाका भी है,दीक्षांत समारोह में बोले PM के प्रधान।
9 ED की कार्रवाई राष्ट्र की संपत्ति की रक्षा के लिए है’, पीयूष गोयल बोले- गांधी परिवार ने किया 5000 करोड़ का घोटाला।
10 मुंबई में मंदिर तोड़ने के खिलाफ जैन समुदाय का प्रदर्शन, कोर्ट में सुनवाई से पहले BMC की कार्रवाई; लोग बोले- हम कमजोर नहीं, मंदिर वहीं बनाएंगे।
11 मुर्शिदाबाद हिंसा: विश्व हिंदू परिषद ने देशभर में किया प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग।
12 मणिपुर सरकार का निर्देश- हथियार लाइसेंसधारकों और डीलरों के जांचे जाए कागजात, आदेश न मानने पर होगी सजा।
13 जोस बटलर के 97 रन से जीता गुजरात, दिल्ली को 7 विकेट से हराया, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लिए।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

14 बेहतरीन डेथ बॉलिंग से जीता लखनऊ, राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया; आवेश ने 3 विकेट लिए।
15 मौसम विभाग के राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवा से वातावरण में गर्माहट बढ़ रही है। आने वाले दिनों में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ सकता है। इस दौरान तेज धूप और गर्म हवा से बचने की एडवायजरी भी जारी की गई है।
16 जनवरी-मार्च में ICICI बैंक का मुनाफा 18% बढ़ा, कमाई सालाना आधार पर 14% बढ़कर ₹49,691 करोड़, ₹11 प्रति शेयर डिविडेंड देगा।
17 चौथी तिमाही में HDFC बैंक​​​​​​​ का मुनाफा 7% बढ़ा, कमाई सालाना आधार पर 0.17% गिरकर ₹89,488 करोड़ रही, ₹22 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक।
18 रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ईस्टर पर युद्धविराम की घोषणा की, यूक्रेन से की अपील- आप भी इसे लागू करें।
19 भाजपा का लक्ष्य लोगों की सेवा करना, सार्वजनिक सहायता डेस्क के रूप में काम करेंगे ऑफिस: राजीव चंद्रशेखर।
20 दिल्ली-मुंबई नहीं, जयपुर , उदयपुर और अजमेर की 5 जगह सबसे मंहगी जमीन, एक गज कीमत में आ जाए कार।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने PSL की उड़ाई धज्जियां, फिर कट गई पाक की नाक…, देखें IPL को क्यों बताया दुनिया का सबसे बड़ा लीग?
22 गजब का वहशीपन 15 साल का लड़का हाथ जोड़ रोता रहा, महिला शराब पीकर बनाती रही संबंध….
23 कानपुर: मेट्रो में सवार होकर नयागंज से रावतपुर मेट्रो स्टेशन तक पहुंचे सीएम योगी।
24 भारतीय मूल की पत्नी, हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी, बेटे का नाम विवेक… जेडी वेंस का ‘इंडिया कनेक्शन’
25 आंखों के सामने खाक हो गई गृहस्थी… सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया शख्स, चली गई जान
26 BMC चुनाव, ठाणे-मुंबई में प्रभाव और शिंदे की तमतमाहट… ठाकरे ब्रदर्स के हाथ मिलाने से बदलेंगे समीकरण?
27 बचपन से स्टार हैं’, नन्ही अनन्या ने गाया ‘ट्विंकल-ट्विंकल’, थ्रोबैक वीडियो देख फिदा फैंस
28 JEE Mains की कितनी रैंक पर कौन-सा कॉलेज मिलेगा? देखें NITs, IIITs, GFTIs की पूरी लिस्ट

29 BJP सांसद बोले- सुप्रीम कोर्ट सीमाएं लांघ रहा:पार्टी का निशिकांत के बयान से किनारा; ओवैसी ने कहा-भाजपा कोर्ट को धार्मिक युद्ध की धमकी दे रही।
30 निशिकांत दुबे की मुश्किलें बढ़ीं, अवमानना की कार्रवाई के लिए वकील ने लिखा लेटर।
31 सीलमपुर कांड: 2 साल के बच्चे की मां है लेडी डॉन, क्यों बनाई नाबालिगों की गैंग।
32 पंजाब को लगा पहला झटका, पांड्या ने प्रियांश को बनाया अपना शिकार।
33 आज वो तारीख… जब राज ठाकरे ने दिखाए थे बगावती तेवर, टूटी थी शिवसेना; बनी MNS
34 तीन महीने मिलेगी 100Mbps तक की स्पीड, ओटीटी और टीवी चैनल फ्री, कॉलिंग भी।
35 बंगाल हिंसा को लेकर सरकार पर गरजे फारूक अब्दुल्ला, नफरत को बताई अशांति की वजह।
36 यूपी के कुछ इलाके में आज बारिश की चेतावनी, 50 की स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं।

37 सिरफिरे आशिक ने शादी से 10 दिन पहले पूर्व प्रेमिका की गोली मार हत्या कर दी, फिर थाने में किया सरेंडर।
38 हर 7वीं गेंद पर छक्का… गेल या पोलार्ड नहीं ये खिलाड़ी है IPL का नंबर वन सिक्सर किंग, मजाक में लगाता छक्के।
39  नासा के सबसे उम्रदराज एस्ट्रोनॉट से मिलिए, 70वें बर्थडे पर कर डाली स्पेस स्टेशन से धरती पर लैंडिग ।
40 शाहजहांपुर में पत्नी और बेटी पर फेंका तेजाब, अवैध संबंध के शक में पति ने अंजाम दी खौफनाक वारदात।
41 प्रेमी के साथ मिलकर बनाया प्लान, शादी से दो दिन पहले होने वाले पति की हत्या कर डाली ।
42परमाणु समझौते की रूपरेखा बनाएंगे… रोम वार्ता के बाद ईरान ने दिए अमेरिका से डील के संकेत, खत्म होगी वर्षों की दुश्मनी!
43 पंजाब में ISI और BKI से जुड़े 13 आतंकी गिरफ्तार:रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड, IED और RDX मिले, थाने-प्रमुख लोग थे निशाने पर।
44 जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही:रामबन में बाढ़ और भूस्खलन से 3 की मौत, 100 लोगों का रेस्क्यू
============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *