मेडिकल चेकअप शिविर में 250 से अधिक रोगियों की जांच

shreecreates

बीकानेर, 20 अप्रेल। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ, आत्मानंद जैन सभा, कोचर मंदिरात व पंचायती ट्रस्ट, बीकानेर माइन्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष समाज सेवी व भामाशाह चन्द्र बाबू कोचर की स्मृति में रविवार को पुरानी जेल रोड़ पर आर्य समाज भवन के पास गुलाब कृपा भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। अमेरिका प्रवासी बीकानेर निवासी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.जिनेश कोचर के नेतृत्व में लगे शिविर में 250 से अधिक रोगियों की निःशुल्क जांच की गई।
शिविर का शुभारंभ जीटो के बीकानेर चैप्टर अध्यक्ष जयचंद लाल डागा व वरिष्ठ श्राविका श्रीमती विनोद देवी कोचर ने किया। रविवार को जांच करवाने वाले सभी रोगियों को सोमवार व मंगलवार को सुबह दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक निःशुल्क परामर्श व दवाइयां दी जाएगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

शिविर में आधुनिक मशीनों से यथा अंगूली से ई.सी.जी. कोलेस्ट्रोल (लिपिड पैनल), मधुमेह परीक्षा, कम्पलीट ब्लड काउंट, किडनी फंक्शन, रक्तचाप, पल्स ऑक्सीजन लेवल, हृदय धड़कन की अनियमितता की जांच निःशुल्क की गई। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.जिनेश कोचर (स्वर्गीय श्री चन्द्र बाबू कोचर के पुत्र) ने बताया कि बीकानेर में हृदय रोग ,निःशुल्क रक्त परीक्षण, परामर्श एवं दवा वितरण के निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर में सभी जाति वर्ग समुदाय के लोगों को लाभ मिला। रोगियों ने पहली बार अंगुलियों से ई.सी.जी. के माध्यम से अपने हृदय की स्थिति को कौतूहल व आश्चर्य व्यक्त किया।

pop ronak

शिविर का अवलोकन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.धनपत कोचर, डॉ.जी.एल.तंवर, डॉ.अजय कपूर, साधुमार्गी जैन संघ के श्रावक सुशील बैद, डॉ.गहलोत, कोचर फ्रेण्डस क्लब के सुमित कोचर सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अवलोकन किया तथा सराहना की। शिविर में करीब 20 नर्सिंग स्टॉफ ने विभिन्न तरह की सेवाएं दी। शिविर में विष्णु पूनिया, मोहन व्यास, शांति लाल कोचर, कृणाल कोचर, सुरेन्द्र कोचर, कविन्द्र कोचर, विक्रम गोलछा, विद्या सागर, राजेश चौधरी, आसकरण चौधरी , पवन सैन, कमल मारू, सहित अनेक सेवाभावी नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई तथा रोगियों की विभिन्न जांच आदि करवाने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *