राजस्थान में बदल गया स्कूलों का समय, हीटवेव से मचा है पूरे प्रदेश में हड़कंप


जयपुर, 21 अप्रैल। राजस्थान में अप्रैल के महीने में ही तपती गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिन चढ़ते ही लू जैसी हवाएं चलने लगती हैं और तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है। खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए यह मौसम स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में राज्य सरकार ने हीटवेव से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है।



जोधपुर-जैसलमेर और हनुमानगढ़- बाड़मेर में क्या है स्कूलों का नया टाइम
हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, डीडवाना-कुचामन, श्रीगंगानगर और ब्यावर जैसे जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही संचालित होंगे। पहले स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से 1 बजे तक था, लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


अब आंगनबाड़ी केंद्रों का टाइम भी बदल गया
सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में भी बदलाव किया गया है। अब आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगे ताकि छोटे बच्चों को लू और गर्मी की चपेट में आने से बचाया जा सके।
राजस्थान प्रशासन ने जारी की हीटवेव को लेकर एडवाइजरी
प्रशासन ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि हीटवेव को लेकर एडवाइजरी भी जारी करें। लोगों से अपील की गई है कि वे सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें, खासकर बच्चे और बुजुर्ग। राज्य सरकार का यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे इस खतरनाक मौसम में भी शिक्षा से जुड़े रहें, लेकिन सुरक्षित रहें। बहुत ही जल्दी सरकार गर्मियों की छुट्टियां भी करने जा रही है।