फर्जी ED अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार


- डीडवाना पुलिस ने 16 महीने बाद डूंगरी कलां से पकड़ा, 1000 रुपए का था इनाम
डीडवाना, 23 अप्रैल। डीडवाना-कुचामन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने वाले मुख्य आरोपी नरेन्द्र कुमार सुंडा को गिरफ्तार कर लिया है, जो पिछले 16 महीनों से फरार चल रहा था।



यह मामला अक्टूबर 2022 का है, जब पांचवा गांव निवासी हरिशंकर सोनी के घर 5-6 युवक अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर पहुंचे थे। वे स्वयं को ईडी अधिकारी बताकर घर में घुस आए और परिवार को धमकाया। आरोपियों ने मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिए और घर का सामान भी अस्त-व्यस्त कर दिया।


पहले ही दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस इस मामले में पहले ही दो आरोपियों- शिवनाथ और सुभाष कुमार कस्वां को गिरफ्तार कर चुकी है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया था। लेकिन मुख्य आरोपी नरेन्द्र सुंडा तब से फरार था। वह चितावा थाना क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था और उस पर 1000 रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी को डूंगरी कलां से गिरफ्तार कर लिया। 32 वर्षीय नरेन्द्र कुमार सुंडा बड़ी डूंगरी का निवासी है और जयपुर ग्रामीण के किशनगढ़ रेनवाल थाना क्षेत्र में आता है। इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक लीलाराम के नेतृत्व में पुखराज, श्रीपाल, रमेश कुमार, दिनेश कुमार और राकेश सामोता की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।