चाईनीज मांझे को बहिष्कार को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन


बीकानेर , 23 अप्रेल। करुणा इंटरनेशनल बीकानेर द्वारा चाईनीज मांझे के खिलाफ चल रहे एक विशेष अभियान के तहत आज भी बीकानेर शहर की विभिन्न शालाओं में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। रामपुरा बस्ती स्थित एनडी ज्ञानदीप स्कूल के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसको संबोधित करते हुए शाला प्राचार्य मुकेश पाण्डे ने चाईनीज मांझे से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों को बताया।



इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल बीकानेर के शिक्षाधिकारी घनश्याम साध ने करुणा इंटरनेशनल द्वारा चाईनीज मांझे के खिलाफ चल रहे एक विशेष अभियान की जानकारी देते हुए चाईनीज मांझे के उपयोग से गत कुछ वर्षो में जो विभिन्न दुर्घटनाएं हुई उनका जिक्र करते हुए चाईनीज मांझे को नहीं अपनाने का बच्चों से आग्रह किया। साथ ही उन्होने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से चाईनीज मांझे से हो रहे नुकसान की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों एवं उपस्थित अध्यापकों ने चाईनीज मांझे का कभी भी जीवन में उपयोग न करने का संकल्प लिया।


रामपुरा की प्रभात बाल मन्दिर स्कूल में भी चाईनीज मांझे के उपयोग नहीं करने एवं अपनी मुण्डेर पर परिण्डे लगाने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए करुणा इंटरनेशनल के बीकानेर के सचिव राजेश रंगा ने सभी बच्चों को चाईनीज मांझा क्या है बताते हुए चाईनीज मांझे से पशु पक्षियों एवं इंसानों को भी होने वाले नुकसान के बारे में बताया। अतः हमें चाईनीज मांझा नहीं अपनाने पर जोर दिया।अंत में सभी बच्चों को हिमांशु स्वामी ने चाईनीज मांझा जीवन पर्यन्त न अपनाने की शपथ दिलाई।
एक अन्य कार्यक्रम भीनाशहर स्थित श्रीपूर्णेश्वर ज्ञान मन्दिर विद्यालय में आयोजित हुआ। करुणा इंटरनेशनल बीकानेर के उपसचिव प्रभुदयाल गहलोत ने अपने संबोधन में बच्चों को चाईनीज मांझे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस वजह से पक्षियों को जान गंवानी पडती है, साथ ही प्राणी मात्र के लिए भी खतरा है इससे हमें सदैव बच के रहना चाहिए। इस अवसर पर उन्होने बच्चों को चाईनीज मांझा उपयोग में न लेने की शपथ दिलाई।
सहायक अध्यापक सुनील कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए अपने घरों की छतों पर पानी व चुग्गे की व्यवस्था करनी चाहिए और नियमित रूप से पानी देते रहे और पुण्य कमाए इस अवसर पर टीना माली ने परिण्डे वितरण में सहयोग किया।