एक बूंद एक सागर- जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन


- भविष्य में पानी या हमारा भविष्य पानी पानी
बीकानेर , 23 अप्रैल। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा एक बूंद एक सागर जल संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी के सानिध्य में तुलसी साधना केंद्र में किया गया l शासन श्री साध्वी श्री मंजू प्रभा जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गई l मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। साध्वी गुरु यशा जी ने जल संरक्षण विषय पर फरमाते हुए बताया कि हमें पानी का उपयोग की सीमा करनी चाहिए, जिससे हम पानी का संरक्षण कर सकते हैं, हमारी बहनें रसोई से लेकर घर के हर कार्य में पानी की बचत कर सकती है l थोड़ी सी सावधानी से पानी का उपयोग करके हम पानी की बचत कर सकते हैं। पानी ही जीव है इस बात का विशेष ध्यान रखें l



शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया जल संरक्षण की प्रेरणा देते हुए एक-एक बूंद मिलकर सागर बनता है। वैसे ही हमें एक-एक पानी की बूंद को बचाना है हम छोटे-छोटे त्याग करके भी पानी को बचा सकते हैं l महिला मंडल की बहनों ने एक रोचक नाटक के माध्यम से समझाया कि कैसे हम अपने दैनिक जीवन में जल का संरक्षण कर सकते हैं l कुसुम बैगानी और स्वाति कोठारी ने अपने विचार व्यक्त किया l डॉ . पुष्पा शर्मा ने बताया कि हमारे शरीर में 80% पानी होता है और भी अच्छी जानकारी दी l आभार ज्ञापन मंत्री रेणु बोथरा ने किया l कार्यक्रम का कुशल और सफल संचालन नीतू रामपुरिया ने किया l

