शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष द्वादशी
============================
1 मधुबनी से PM मोदी ने दिया आतंकियों को कड़ा संदेश, बोले- आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आया, कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।
2 कुछ बड़ा करने वाला है भारत… ?,कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद माहौल बेहद गर्म है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की, बताते हैं कि इस दौरान अमित शाह से हाथ में लाल फाइल थी।
3 पहलगाम हमले के बाद भारत को मिला दुनिया का साथ; मैक्रों, नेतन्याहू, मेलोनी सहित कई वैश्विक नेताओं ने पीएम मोदी से बात की।
4 सिंधु जल संधि पर भारत ने पाकिस्तान को लेटर भेजा, संधि स्थगित करने की जानकारी दी, लिखा- अच्छे रिश्तों के बिना यह संभव नहीं।
5 पहलगाम हमला- सरकार ने माना सुरक्षा में चूक हुई, राहुल गांधी-सेना प्रमुख आज कश्मीर जाएंगे; सिंधु जल संधि पर शाह के घर अहम बैठक।
6 आतंक के खिलाफ सरकार के हर कदम के साथ, सभी ऐक्शन का समर्थन, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले विपक्षी नेता।
7 पहलगाम हमले के विरोध में देशभर में आज कैंडल मार्च निकालेगी ‘कांग्रेस’, संविधान बचाओ रैलियां स्थगित।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

8 राहुल गांधी की याचिका पर आज SC में सुनवाई, वीर सावरकर पर टिप्पणी का मामला, हाईकोर्ट ने समन रद्द करने से इनकार कर दिया था।
9 अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी में नहीं खोले गेट, BSF जवानों ने पाक रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाया, पहलगाम हमले के बाद कम लोग पहुंचे।
10 पहलगाम हमले पर भागवत बोले- धर्म पूछकर हत्या करना निंदनीय, हिंदू कभी ऐसा नहीं करेगा; देश शक्तिशाली है यह दिखाने का समय आ गया है।
11 साथ ही भागवत ने समाज में एकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर समाज एकजुट रहेगा, तो कोई भी दुश्मन हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई हमें बुरी नीयत से देखेगा, तो उसकी आंख निकाल दी जाएगी। भागवत ने कहा कि हिंसा हमारे स्वभाव में नहीं है, लेकिन चुपचाप सहना भी ठीक नहीं।
12 केंद्र ने राज्यों को दिए सख्त निर्देश, अस्पतालों में हों पुख्ता इंतजाम, स्कूलों के समय में हो परिवर्तन।
13 भीषण गर्मी को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए प्रत्येक अस्पताल में हीट स्ट्रोक चिकित्सा प्रबंधन के इंतजाम पूरे करने का निर्देश दिया है। तापमान बढ़ने पर अक्सर आगजनी की घटनाओं में भी इजाफा होता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने सभी अस्पतालों में अग्निशमन सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के लिए भी कहा है। अगले कुछ दिन में देश के अधिकांश हिस्से अत्यधिक गर्मी की चपेट में आ सकते हैं।

pop ronak

14 हेजलवुड के 19वें ओवर ने RCB को दिलाई जीत, राजस्थान लगातार 5वां मैच हारा; कोहली और पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई।
15 पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। सजा मिलकर रहेगी।
16 भावुक होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने अपना बेटा खोया है तो किसी ने अपना भाई खोया है, किसी ने अपना जीवनसाथी को खो दिया है। उनमें सभी अलग-अलग भाषा बोलने वाले थे। कोई ओडिया था तो कोई गुजराती तो कोई बिहार का लाल था। आज उन सभी की मौत पर कारगिल से कन्याकुमारी तक एक जैसा दुख है।
17 बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, PM मोदी ने मधुबनी को दी 13 हजार 480 करोड़ की योजनाओं की सौगात।
18 बिहार पहला राज्य जहां महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी दी गई। नीतीश बाबू को बधाई है। बेटियां, महिलाएं अब प्रतिनिधि बन सेवा दे रही हैं। यही सामाजिक भागीदारी है। लोकतंत्र अधिक से अधिक भागीदारी से ही सशक्त होता है- पीएम मोदी
19 आज यहां बिहार की बहनों के स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों के 1000 करोड़ की सहायता दी गई है। बीते दशक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। गरीबों के घर बने। सड़कें बनीं। गैस कनेक्शन पहुंचे। शौचालय, पानी की सुविधा मिली। गांवों में लाखों-करोड़ों रुपये पहुंचे- पीएम मोदी
20 भारत की ‘सिंधु स्ट्राइक’ से पहले ही खस्ताहाल पाक, दाने-दाने को तरसेंगे करोड़ों पाकिस्तानी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर लोगों का प्रदर्शन।
22 राजस्थान- पहलगाम में मारे गए जयपुर के नीरज का अंतिम-संस्कार, सीएम भजनलाल ने मां के आंसू पोंछे, कहा- खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा।
23 पहलगाम के मृतकों की आखिरी विदाई, सूरत में बेटे, पुणे में बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी; बेटा बोला- मुसलमानों को छोड़ा, हिंदुओं को गोली मारी।
24 गौतम गंभीर को जान से मरने की धमकी, ISIS कश्मीर ने लिखा- I KILL U; 4 साल पहले भी ऐसा ही मेल मिला था।
25 मुसलमान कहलाने लायक नहीं,अल्लाह के कहर से डरो, यह नीचता है कि किसी व्यक्ति से धर्म पूछकर उसकी जान ले ली जाए,अजमेर दरगाह प्रमुख का फूटा गुस्सा।
26 पहलगाम हमले के बाद तेजी से कश्मीर छोड़ रहे सैलानी, रेलवे ने शुरू की ‘कटरा टू दिल्ली’ स्पेशल ट्रेन।
27 ‘सुअर को लिपस्टिक लगा दो फिर भी…वो सुअर ही रहेगा’, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भड़के पेंटागन के पूर्व अधिकारी।

28 खुदा का खौफ होना चाहिए, अब जीरो से भी नीचे जाओगे; पाक प्रोफेसर ने अपने ही देश को।
29 MP-राजस्थान सहित 12 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट, तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है ; 12 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान।
30 सैमसन की जगह रियान पराग करेंगे राजस्थान की कप्तानी, गुरुवार को RCB vs RR; बेंगलुरु में RR का पलड़ा भारी, 4 मैच जीते।
31 यूपी ATS ने खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह को किया गिरफ्तार, एक-एक करके खुलेंगे कई राज।
32 क्या पाकिस्तानी हिंदुओं को भी वापस भेजेगी सरकार? ‘सिंधु जल संधि’ को लेकर भी पड़ोसी मुल्क को दिखाया आईना।
33 जब 52 साल की इंद्रावती के लड़ गए 25 वर्षीय आजाद से नैन, 4 बच्‍चों को छोड़कर रचा ली तीसरी शादी।
34 अपनी सहेलियों से भी दोस्ती कराओ… नाम बदलकर मुस्लिम लड़कों ने भोपाल के कॉलेज की तीन लड़कियों से किया रेप।
35 पाकिस्तानी सेना के ‘आसमानी आंख’ को कर दिया तबाह तो युद्ध में भारत की जीत पक्की, भारतीय S-400 और बराक अलर्ट, समझें।

36 मोदी को इस बार 140 करोड़ भारतीयों के साथ विपक्ष का भी साथ, बालाकोट से भी बड़ा होगा एक्शन।
37 झालावाड़ में तनाव और आगजनी, आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद, जान लेवें बवाल के पीछे की पूरी कहानी।
38 पहलगाम अटैक के बाद सुरक्षाबलों की बांदीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़, टॉप लश्कर कमांडर अल्ताफ लाली ढेर।
39 सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति और घटना में “सुरक्षा चूक” का…
40 लगभग 24 साल पुराने मामले में मेधा पाटकर गिरफ्तार, एलजी वीके सक्सेना ने लगाया था आरोप।
41 पाकिस्तान ने गलती से पंजाब सीमा पार कर जाने पर बीएसएफ जवान को हिरासत में लिया; रिहाई के लिए बातचीत जारी।
42 पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी किया पलटवार।
43 भारतीय सेना प्रमुख आज जाएंगे श्रीनगर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लेंगे सुरक्षा का जायज़ा।
44 जम्मू कश्मीर: बांदीपुरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, गोलीबारी में दो जवान घायल
=============================

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *