शनिवार, 26 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष त्रयोदशी/चतुर्दशी
=============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

1 पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपें नियुक्ति पत्र; 47 जगहों पर आयोजित किया गया रोजगार मेला।
2 पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज जो कीर्तिमान गढ़ रहा है उसमें हर वर्ग की भागीदारी बढ़ रही है और हमारी बेटियां दो कदम आगे ही चल रही हैं।  हमारी नारी शक्ति ब्यूरोक्रेसी से लेकर स्पेस और साइंस के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छू रही है। सरकार का विशेष ध्यान ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी है।
3 पीएम मोदी ने कहा कि जब युवा राष्ट्र के निर्माण में भागीदार होते हैं, तो राष्ट्र तेज विकास भी करता है और विश्व में अपनी पहचान भी बनाता है। भारत का युवा आज अपने परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को ये दिखा रहा है कि हममें कितना सामर्थ्य है। हमारी सरकार हर कदम पर ये सुनिश्चित कर रही है कि देश के युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बढ़ें।
4 पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से लिए गए संकल्प को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों को करारा जवाब देगा। पुणे के दगडूशेठ गणपति मंदिर में पूजा के बाद नड्डा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले का कड़ा जवाब देंगे।
5 किसी भी समय, किसी भी जगह, मिशन के लिए तैयार; पाकिस्तान से तनाव के बीच इंडियन नेवी का पोस्ट वायरल।
6 बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर भी निशाना साधते हुए लिखा- ‘बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है, उसको भी गंगा नदी का पानी बंद करने का समय आ गया है. पानी पीकर जीएगा हमसे, गाएगा पाकिस्तान।

pop ronak

7 अगर उन्हें लगता है कि वे बच सकते हैं, तो मेरी शुभकामनाएं; केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का पाकिस्तान को संदेश,पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी,और यह केवल शुरुआत है।
8 पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत खरीदेगा 26 राफेल लड़ाकू विमान, सोमवार को लगेगी मुहर।
9 गुजरात में 500 से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में, हरियाणा में 460 पाकिस्तानियों को निकालने का आदेश; अटारी बॉर्डर से भेजे जा रहे।
10 नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा; 7 सफाई कर्मियों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल।
11 पहलगाम हमला : भारत के एक्शन से ‘बैकफुट’ पर आया पाकिस्तान, पीएम शहबाज बोले- ‘हम जांच के लिए तैयार।
12 पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार की रस्में शुरू, सेंटर पीटर्स स्क्वायर में रखा गया पोप का शव, लाखों की संख्या में श्रद्धालु।
13 आज कोलकाता vs पंजाब: इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें, हेड टु हेड में कोलकाता आगे।

14 आज 24 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट, बिहार-छत्तीसगढ़-कर्नाटक में ओलावृष्टि, सिक्किम में फंसे पर्यटकों को निकाला।
15 कश्मीर में सेना का एक्शन, 4 आतंकियों के घर ढहाए, जलशक्ति मंत्री बोले- पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे।
16 पहलगाम हमले में 5 से 7 आतंकी थे शामिल! NIA ने हमले में बचे लोगों से की बातचीत; ड्रोन से आतंकियों की हो रही तलाशी।
17 ‘पानी की एक भी बूंद पाकिस्तान नहीं जाएगी’, शाह से मुलाकात के बाद जल शक्ति मंत्री सी आर पाटील का बयान।
18 वक्फ कानून पर केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, कहा- धार्मिक अधिकार में कोई हस्तक्षेप नहीं, सभी याचिकाएं खारिज की जाएं।
19 पहलगाम आतंकी हमले पर शरद पवार बोले – सच्चाई का पूरा पता नहीं, सुरक्षा में चूक हुई; न हो राजनीति,केंद्र सरकार बार-बार यह दावा करती रही है कि कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो गया है, लेकिन पहलगाम जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हमला होना सुरक्षा में भारी चूक को दर्शाता है।
20 जब देश पर हमला होता है, तब सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए, न कि एक-दूसरे पर आरोप लगाना।’ उन्होंने सर्वदलीय बैठक पर कहा कि ‘मैं खुश हूं कि सभी दलों ने सरकार का समर्थन करने की बात कही है। सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं। लेकिन सरकार को इसे और गंभीरता से लेना चाहिए- शरद पवार।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 पीड़ितों की बात सुने पवार साहव-उनके इस बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘मैं नहीं जानता पवार साहब ने क्या कहा है, लेकिन मैंने पीड़ित परिवारों और मौके पर मौजूद लोगों की बातें सुनी हैं। पवार साहब को भी वो सुनना चाहिए।
22 महाराष्ट्र मंत्री बोले- हिंदू खरीददारी करने से पहले धर्म पूछें, हनुमान चालीसा पढवाएं, जो न पढ़ सके उससे सामान न खरीदें, मंत्री राणे ने यह टिप्पणी पहलगाम हमले के बाद की है जहां आतंकियों ने धर्म पूछकर गोलियां मारी थी।
23 ‘पहलगाम हमला मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध’, कैंडल मार्च में शामिल हुए राहुल गांधी समेत कई नेता।
24 तेलंगाना CM बोले- पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दो, PoK भारत में मिला दो; मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त, हम सब PM मोदी के साथ हैं।
25 पहलगाम हमले पर बोले मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा – अमित शाह कलयुग के शंकर, दिखाएंगे तांडव।
26 भाजपा के राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर चुने गए, कांग्रेस कैंडिडेट को सिर्फ 8 वोट मिले; आम आदमी पार्टी चुनाव में शामिल नहीं हुई।
27 लगभग 145 शहरों में नदियों की सफाई के लिए कार्ययोजना को मंजूरी; 25 नए शहर चिन्हित, 60 के लिए बन रही योजना,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने शुक्रवार को एक योजना को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य देश भर के 145 शहरों में शहरी नदी पुनरुद्धार प्रयासों को आगे बढ़ाना है, जो नदी-केंद्रित शहरी शासन की गति पर आधारित है।

28 फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट अनिवार्य, कर्नाटक के मंत्री शरण प्रकाश पाटिल ने किया एलान।
29 POK पर कब्जा करे हिन्दुस्तान, अब एक तबका पाक नागरिक ही करने लगे मांग; शिमला समझौता रद्द कर घिरे शहबाज।
30 फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट अनिवार्य, कर्नाटक के मंत्री शरण प्रकाश पाटिल ने किया एलान।
31 भारत के साथ खड़ा है अमेरिका, आतंकियों को दबोचने में करेगा मदद’; पहलगाम हमले पर तुलसी गबार्ड का बड़ा बयान।
32 हैदराबाद पांच विकेट से जीता, चेन्नई की सातवीं हार; हर्षल पटेल के बाद ईशान किशन चमके।
33 रिलायंस को चौथी तिमाही में ₹19,407 करोड़ का मुनाफा, सालाना कमाई 10% बढ़कर ₹2.69 लाख करोड़, ₹5.50 प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी।
34 मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 12 राज्यों में हीटवेव, यूपी-झारखंड में 8वीं तक के स्कूलों का टाइम बदला; बंगाल में आंधी-तूफान का अलर्ट।
35 आसिफ, आदिल और अब विस्फोट में उड़ा आतंकी फारुख का घर, कश्मीर में पहलगाम हमले का हिसाब-वीडियो।

36 सिंधु जल संधि पर रोक से बदलेगी राजस्थान की किस्मत, जानिए क्या है भजनलाल सरकार की मंशा।
37 आतंकी जैसे चरमपंथी को बताया भैया, पाकिस्तान को दोस्त… बंगाल के युवक की फेसबुक स्टोरी से उड़ी पुलिस की नींद।
38 बंदूक की बात करने वाले नक्सली क्यों कर रहे हैं शांति की अपील? जवानों के ऑपरेशन से खौफ में माओवादी।
39 गरीबी पर वर्ल्ड बैंक की ये गुड न्यूज पहलगाम टेंशन के बीच पाकिस्तान का खून जला देगी, भारत का जोश होगा हाई।
40 पहलगाम में आपका स्वागत है…! आतंकी हमले से लहूलुहान कश्मीर फिर अपने कदमों पर खड़ा होने की कोशिश में।
41 खुल गया राज, आखिर किसे डेट कर रहे शुभमन गिल? क्रिकेटर ने अब खुद राज से उठाया पर्दा।
42 भूकंप नहीं सीक्रेट परमाणु परीक्षणों की वजह से हिल रही धरती? रिसर्च में सनसनीखेज दावा।
43 पहलगाम हमले पर बोले मोहन भागवत, ‘भारत पड़ोसी देश को कभी हानि नहीं पहुंचाता, लेकिन राजा का कर्तव्य है प्रजा की रक्षा करना।
44 ईरान: बंदर अब्बास के राजाए बंदरगाह पर भीषण विस्फोट में 5 लोगों की मौत, 700 से ज़्यादा घायल।

=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *