भारतीय भवन निर्माण मजदूर संघ का स्वर्ण जयंती मजदूर सम्मेलन संपन्न


बीकानेर, 27 अप्रैल। भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई, भारतीय भवन निर्माण मजदूर संघ का स्वर्ण जयंती मजदूर सम्मेलन शनिवार को धरणीधर रंगमंच, बीकानेर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे अनूप प्रजापत की अध्यक्षता में भारत माता, भगवान विश्वकर्मा एवं दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्रों पर पुष्प अर्पण के साथ किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भामसं के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बोर्ड सदस्य गौरीशंकर व्यास ने कहा कि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी सतर्कता से ही संभव है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर सवाल उठाते हुए इसे सरकार की कृपा पर आधारित नियम बताया और कहा कि खाद्य सुरक्षा का वास्तविक अर्थ हर भूखे व्यक्ति को प्रतिदिन भोजन सुनिश्चित करना है, न कि वर्षों चयन प्रक्रिया में उलझाए रखना।



संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पात्र मजदूरों को योजनाओं का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उद्घाटनकर्ता हनुमान राव ने भारतीय मजदूर संघ की रीति-नीति पर प्रकाश डालते हुए इसे एक वैचारिक संगठन बताया और कहा कि संगठन से जुड़कर शक्ति का परिचय देना चाहिए। भारतीय भवन निर्माण मजदूर संघ के का. अध्यक्ष शिवदत्त गौड़ ने कहा कि पंजीयन केवल पात्र निर्माण मजदूरों का ही होना चाहिए तथा अपात्रों को बाहर रखने के लिए संगठन को एकजुट होना होगा।


सम्मेलन के दौरान छह प्रस्ताव योजनाओं से संबंधित तथा एक प्रस्ताव संगठन से संबंधित सर्वसम्मति से पारित किए गए। कार्यक्रम में सीटू के नेता मूलचंद खत्री, रामस्वरूप हर्ष, जितेंद्र कुमार पासी और शिवकुमार कच्छावा ने भी शुभकामनाएं दीं।
सम्मेलन के दौरान जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन भी संपन्न हुआ। नत्थू राम सांखला को जिला अध्यक्ष, धूढ़ा राम सांखला, अनूप प्रजापत और कैलाश सुथार को उपाध्यक्ष, गिरिराज एवं रतन किराड़ू को महामंत्री, दीपक चतुर्वेदी को संयुक्त महामंत्री, चांद रतन गहलोत और इंद्र चंद सुथार को मंत्री, आदित्य स्वामी और महावीर प्रजापत कोषाध्यक्ष, तथा राजेंद्र मीणा एवं कन्हैयालाल सोलंकी को संगठन मंत्री चुना गया। सम्मेलन का संचालन बीकानेर जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी ने किया और आभार प्रदर्शन शिव कुमार व्यास ने किया।