राजस्थली क्लब का “बाजी किसकी” कार्यक्रम – संगीत व मस्ती से सजी संगीतमय शाम

shreecreates

चेन्नई, 4 मई। राजस्थली क्लब द्वारा रविवार शाम बीकानेरवाला में “बाजी किसकी” थीम पर आधारित एक शानदार व मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें करीब 90 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के पावन उच्चारण से हुई, जिसे सुरेश तातेड़ एवं अशोक तातेड़ ने किया।क्लब अध्यक्ष गुलाब गुलगुलिया ने स्वागत भाषण में सभी सदस्यों एवं समिति का आभार व्यक्त करते हुए यह जानकारी दी कि आगामी AGM बैठक 25 मई को होगी, जिसमें नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राजेश खटेड एवं टीम ने किया, जिन्होंने म्यूजिक-आधारित रोचक गेम्स से सभी को मनोरंजन का भरपूर अनुभव दिया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

सदस्यों को चार टीमों में विभाजित कर मस्तीभरे गेम्स खिलाए गए, जिनमें सभी ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।विजेता एवं उपविजेता टीमों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही हाई-टी और स्वादिष्ट डिनर ने आयोजन को और भी खास बना दिया।

pop ronak

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष सेठिया, अनिल बोथरा, सुरेश तातेड़ और अशोक तातेड़ का विशेष सहयोग रहा।अंत में क्लब मंत्री सुरेश तातेड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम सभी के लिए एक यादगार अनुभव बना, जिसमें संगीत, हास्य और क्लब की एकजुटता की झलक साफ दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *