अर्नव गुप्ता ने 98 प्रतिशत, श्रेयांस फलोदिया ने 96.80 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया



बीकानेर ,13 मई। बीकानेर बॉयज स्कूल बीकानेर में कक्षा 10वी एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा। अर्नव गुप्ता ने 98 प्रतिशत, श्रेयांस फलोदिया ने 96.80 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के कक्षा 12वीं के 55 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक, 80 विद्यार्थियों ने 80 % , 54 विद्यार्थियों ने 70 % , 26 विद्यार्थियों ने 60 %, व 12 विद्यार्थियों ने 50 % अंक विभिन्न विषयों में हासिल किये।




पीबीएम के चिकित्सक डॉ गौरव गुप्ता व सुराणा नर्सिंग होम की डॉ सोनिया गुप्ता के पुत्र अर्नव गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कीर्तिमान बनाया है।ज्ञात रहे बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर रहे भारत भूषण गुप्ता के पौत्र हैं। वाणिज्य विषय के विधार्थी रहे भारत भूषण के पुत्र व पौत्र विज्ञानं विषय में पारंगत रहे हैं।


पीबीएम के चिकित्सक डॉ सुशील – डॉ स्वाति फलोदिया के पुत्र श्रेयांश फलोदिया ने 96. 8 % अंक प्राप्त करके अपने माता – पिता की राह में आगे बढ़ रहा है।मेहुल कोचर पुत्र डॉ संजय – डॉ अंजू कोचर ने 97 % अंक प्राप्त करके कोचर परिवार की शान को बनाये रखा है। मेहुल कोचर के बड़े पापा बीकानेर के जाने माने चिकित्सक डॉ धनपत कोचर हैं तथा श्रेयांश फलोदिया के नाना है। सभी सफल विद्यार्थियों को थार एक्सप्रेस परिवार की तरफ से बधाइयां।