अपना घर सेवा आश्रम में भोजन कराया


बीकानेर , 14 मई। अपना घर सेवा आश्रम, रानी बाजार में मंगलवार को विशिष्ट खान(special Diet) के एक समय का योगदान किया गया एवं सेवा आश्रम में रह रहे सभी विशिष्ट जनों को वात्सल्य पूर्वक भोजन कराया गया। इस सेवा कार्य में महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष वीर नरेंद्र सुराणा, वीर मेघराज बोथरा, वीर प्रवीण मित्तल, वीर धर्मचंद सुराणा, वीर संतोष जैन, डॉ जितेंद्र सिंह मेहता ,वीरा शकुंतला सुराणा एवं रजनी सुराणा, प्रतीक सुराणा ने सेवा कार्य में सहयोग किया। यह सेवा कार्य वीर धर्मचंद सुराणा, S E (retd) एवं उद्योगपतियों के परिवार की तरफ से प्रायोजित था।



