बीकानेर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा को लाइबेरिया (अफ्रीका) में मिला सेवा सम्मान

shreecreates

बीकानेर, 14 मई । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में नौवें बैंच में अध्ययनरत्त रहे डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा वरिष्ठ नेत्र सर्जन को हाल ही में लाइबेरिया (अफ्रीका) में अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए वहां की अंतरराष्ट्रीय संस्था (एन जीओ) साइट सैवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर प्रशंषा पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। डॉ. शर्मा अफ्रीका में पन्द्रह साल सेवा देकर लोगों के नेत्र संबंधी विभिन्न प्रकार के रोगों को ठीक करने का कार्य किया। इसके चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया।डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा के सम्मान पत्र प्राप्त करने के बाद बीकानेर लौटने पर उनके परिजनों ने उनका साफा पहनाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी में निवास करने वाले डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने लम्बे सेवाकाल में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक के रूप में केवल लाइबेरिया ही नहीं अपितु विभिन्न संस्थाओं के लिए जनहित में श्रीलंका, भूटान, साऊथ अफ्रीका, नाइजिरिया, एरिटेरिया सहित अन्य देशों में एनजीओ संस्थाओं के साथ जुडक़र निरन्तर नेत्र चिकित्सक के रूप में कार्य किया है। डॉ. शर्मा ने 1980 से अब तक निरन्तर 25 वर्ष भूटान एवं 15 वर्ष अफ्रीका मे यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम, हिमालय केटे्रक्ट प्रोजेक्ट (यू एस), अंधेरी हिल फी इन्टरनेशनल ( जर्मन ऑर्गेनाइजेशन ), फ्रेड हैलो ऑर्गेनाइजेशन, साइट सैवर्स (यूके) में सेवाएं देकर बहुत से लोगों की अंधेरे से भरी दुनिया में रोशनी लौटाकर भारत लौटे हैं। बता दें कि डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ही जनरल सर्जन डॉ. संजय शर्मा के पिता हैं और अब अपने शेष जीवनकाल में भारत में ही रहकर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लोगों का नेत्र रोग का उपचार करेंगे।

pop ronak

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *