जोधपुर में पाकिस्तान बॉडर से मिला 3500 किलो विस्फोटक, पुलिस के देखते ही उड़े होश

shreecreates

जोधपुर , 15 मई। India Pakistan border . भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक राजस्थान में स्थित जोधपुर शहर से बड़ी खबर है। पुलिस ने एक मकान में छुपाकर रखा हुआ करीब तीन हजार पांच सौ किलो विस्फोटक बरामद किया है और उसके साथ ही यासीन अंसारी नाम के आरोपी को अरेस्ट किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच उदय मंदिर थाना पुलिस बेहद गंभीरता से कर रही है। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह पूरे मामले को डील कर रही है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जब जूतों के शोरूम में लगी भयानक आग
पुलिस ने बताया कि कल शाम को उदयमंदिर थाना इलाके में एक शोरूम के नजदीक जूतों की बड़ी दुकान मे आग लग गई थी। आसपास भीड़ भरा इलाका था। तुरंत ही दमकल को मौके पर बुलाया गया। तीन-चार गाड़ियां पहुंची और आग को काबू किया गया था।

pop ronak

गोदाम के बाहर वह खड़ा था वहां करीब 3500 किलो अमोनिया नाइट्रेट

पुलिस अधिकारी वहां से जाने ही वाले थे कि एक युवक पास के एक गोदाम के नजदीक संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो वह भाग छूटा। बाद में उसे काबू किया गया। उससे पूछताछ में पता चला कि जिस बंद गोदाम के बाहर वह खड़ा था वहां करीब 3500 किलो अमोनिया नाइट्रेट विस्फोटक रखा हुआ था। इसके अलावा सात सौ पचास किलो पटाखे अलग से रखे हुए थे। पुलिस ने लाईसेंस के बारे में पूछा तो पता चला कि वह नहीं है। आरोपी यासीन अंसारी को अरेस्ट कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि इतना भारी विस्फोटक किस काम में लिया जाना था। उधर तीन दिन पहले जयपुर में भी दो हजार किलो विस्फोटक बरामद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *