शनिवार 17 मई 2025 देश दुनिया के विशेष 44 समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष पंचमी
===============================
1 भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर आगे बढ़ने के लिए शनिवार से वाशिंगटन में मंत्री स्तरीय वार्ताएं शुरू होंगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल चार दिवसीय दौरे के दौरान अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमिसन ग्रीयर के साथ बातचीत करेंगे।
2 पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक पाकिस्तान लगातार एक के बाद एक झूठ बोल रहा है। पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि भारत की सैन्य कार्रवाई से उसके सैन्य ठिकानों और वायु रक्षा प्रणालियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।अब पाकिस्तान के ही पूर्व एयर मार्शल ने कबूल किया है कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने उनके देश में तबाही मचाई।
3 विजय शाह केस-सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 19 मई को, प्रियंका गांधी बोलीं- अपने नेताओं को बचा रही बीजेपी; एमपी में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक गिरफ्तार।
4 PSLV-C61 के लॉन्च से पहले तिरुमाला मंदिर पहुंचे इसरो चीफ, मिशन सफल होने का मांगा आशीर्वाद।
5 रक्षा बजट 50 हजार करोड़ रुपये बढ़ाने की तैयारी कर रहा भारत, सेना के लिए खरीदे जाएंगे हथियार।
6 कांग्रेस ने जिन्हें शशि थरूर को’लक्ष्मण रेखा’ की दिलाई याद, उन्हें अहम जिम्मेदारी देने जा रही मोदी सरकार! विदेशों में खोलेंगे PAK की पोल।
7 न आतंकी बचेंगे न उसके मददगार, बडगाम में लश्कर के तीन सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तर।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 विजय शाह, रामगोपाल यादव के बाद जगदीश देवड़ा के बिगड़े बोल… MP से UP तक, सेना के अपमान पर मचा घमासान।
9 यह गर्व की बात है कि हिंदुस्तान की सेना के पराक्रम के आगे दुश्मन चारों खाने चित्त हो गया. लेकिन यह अफसोस की बात है कि उसी शौर्य के नाम पर सियासत हो रही है. यह अभिमान की बात है कि भारतीय सेना की अफसर बेटियों ने दुश्मनों को सबक सिखाया है. लेकिन यह निराशाजनक है कि देश में उन्हीं वीरांगनाओं के नाम पर घटिया राजनीतिक बयानबाजी चल रही है।
10 ‘मेरे बयान को गलत तरीके से चलाने के पीछे साजिश…’, विवाद में घिरे तो दी डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने दी सफाई, बोले- सेना के चरणों में देश नतमस्तक।
11 बिहार सरकार ने कैबिनेट बैठक में गया जिले का नाम गया जी करने पर मुहर लगा दी है। साथ ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 % की बढ़ोतरी करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवान के परिवार को 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
12 कोविड-19 का दंश दुनिया अभी भूली नहीं है, इस बीमारी के जख्म अभी भरे नहीं हैं, लेकिन ये एक बार फिर पैर पसारने लगी है. एशिया के कई हिस्सों में कोरोना की एक नई लहर फैल रही है. हांगकांग और सिंगापुर जैसे शहरों में वायरस के मामलों में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थिति को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
13 आज से शुरू होंगे IPL के बचे मैच, कोलकाता के लिए करो या मरो वाला मैच, बेंगलुरु में बारिश की 84% आशंका।
14 तेंदुलकर-गावस्कर के बाद वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड, माता-पिता ने उद्घाटन किया, भारतीय कप्तान बोले- सपने में भी नहीं सोचा था, सीएम फडणवीस और शरद पवार समेत कई नेता मौजूद रहे।

pop ronak

15 भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में शानदार शुरुआत करते हुए करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी पार करने में सफल रहे लेकिन उन्हें स्पर्धा में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने प्रयास में 91 मीटर दूर भाला फेंका और दोहा राउंड में टॉप पर रहे।
16 ओडिशा में बिजली से नौ लोगों की मौत; जम्मू से UP, राजस्थान से मध्य प्रदेश तक दिखेगा लू का कहर।
17 पटना बीएन कॉलेज में सबकुछ चौपट! बमबाजी में छात्र की मौत के बाद आखिर क्यों पहुंचे बिहार गवर्नर?
18 पाकिस्तानियों को केवल मैं ही दिख रहा हूं, मानवता के लिए खतरा है यह मुल्क’, ओवैसी का बड़ा हमला।
19 जहरीले चिप्स, बंद कार और टूटी सांसें, हाईवे पर लिखी तीसरी पत्नी की हत्या की स्क्रिप्ट, 90 दिन बाद खुला खेत वाला राज।
20 चीन को कैसे करेंगे इग्नोर… इस डेटा से समझिए कितना जरूरी है ड्रैगन, क्या बन गया है दुनिया का ‘गेटकीपर’?
21 दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक, आंधी बारिश का अलर्ट, बाहर निकलने से पहले जान लेवें वेदर अपडेट।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 मैं स्विमिंग पूल में था, तभी मुनीर का फोन आया… भारत संग सीजफायर पर हांक रहे थे शहबाज, पाकिस्तानी ने खोल दी पोल।
23 यूपी: बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को मात्र 41 दिन में कोर्ट ने सुनाई सजा, पुलिस ने 6 दिन में दाखिल की चार्जशीट।
24 ये आईपीएल है… श्रेयस ने बिना लिए पीएसएल को मारा ताना, विदेशी प्लेयर्स को भी लपेट लिया !
25 IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले देखें कैसी है पॉइंट्स टेबल, किन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद
26 पुरे 729 दिनों के इंतजार के बाद आई ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ ने पहले दिन बॉलीवुड को छोड़ा पीछे!
27 एमएस धोनी के IPL से संन्यास पर सस्पेंस खत्म! फ्यूचर प्लान को लेकर हो गया बड़ा खुलासा।
28 पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, भेजी खुफिया जानकारी।

29 समंदर की गहराई में खो गया था अमेरिका का ये खतरनाक परमाणु बम, आज तक जारी है तलाश।
30 पाकिस्तान पर भारत की वाटर स्ट्राइक! सिंधु के बाद अब झेलम नदी पर तुलबुल प्रोजेक्ट।
31 टॉम क्रूज देखते हैं बॉलीवुड फिल्में, कहा- इंडिया मैं आप सब से बहुत प्यार करता हूँ।
32 सड़क से उठाकर दी नई जिंदगी फिर उसी बेटी ने ली मां की जान, इंस्टाग्राम से हुआ चौंकाने वाला खुलासा।
33 अमेरिका ने भारतीयों को दी चेतावनी, जानें वीजा ओवरस्टे को लेकर क्या फरमान निकाला…
34  Operation Sindoor : 7 टीम 5-5 सांसद, दुनिया को ब्रीफ करेगी ये टीमें ।
35 अपने भाई पर अचानक क्यों गुस्सा हो गए रोहित शर्मा? वायरल हो रहा वीडियो।
36 ‘सेना के धुरधंरों ने पाकिस्तान को दिया जन्म जन्मातर का जख्म’।- मुख्तार अब्बास नकवी।

37 दिल्ली में AAP को झटका, 13 निगम पार्षदों ने दिया इस्तीफा; बनाएंगे नई पार्टी।
38 दिल्ली में फिर बदला मौसम, कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश, येलो अलर्ट।
39 क्या भारत-पाकिस्तान करने वाले थे परमाणु हमले? ट्रंप बोले- वे बहुत करीब थे।
40 हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 92.49 फीसदी पास।
41 बादलों के पार देखने की क्षमता, रात में रखवाली; ‘जासूसी सैटेलाइट’ लॉन्च को तैयार।
42 शांति वार्ता के बाद रूस ने तेज कर दिए हमले, यात्रियों पर गिरा दिया बम; 9 की मौत।
43 वीरगति के बाद भी लड़ते रहे कैप्‍टन अमित, 57 दिनों तक जारी रहा यह संग्राम।
44 राष्ट्रपति की आपत्ति पर बदला जा सकता है SC का फैसला? क्या कहता है अनुच्छेद 143 .
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *