रविवार ,18 मई देश दुनिया के खास 44 समाचार



प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष पंचमी
=============================




- इसरो के 101वें सैटेलाइट EOS-09 की लॉन्चिंग कुछ देर में यह घुसपैठ और संदिग्ध गतिविधि का पता लगाएगा; एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन में मददगार साबित होगा
- PM मोदी ने हर हमले का करारा जवाब दिया, अमित शाह बोले- हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किमी तक घुसकर 100 से ज्यादा आतंकी मारे
1 पूरी दुनिया आश्चर्यचकित और पाकिस्तान भयभीत…’, गांधीनगर में अमित शाह ने PAK को फटकारा; बोले- हम परमाणु धमकी से नहीं डरते।
2 अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी कैंपों को नष्ट किया। पाकिस्तान ने हमें परमाणु बम की धमकी दी। उन्हें लगता था कि हम डर जाएंगे। लेकिन हमारी सेना, नौसेना और वायुसेना ने उन्हें ऐसा करारा जवाब दिया है कि पाकिस्तान के होश उड़ गए।
3 जयपुर में बोले मोहन भागवत —भारत किसी से दुश्मनी नहीं चाहता, लेकिन जवाब देने की ताकत रखता है।
4 मोहन भागवत बोले- जो दुस्साहस करेगा, उसे सबक सिखाएगा भारत, दुनिया प्रेम और मंगल की भाषा तब ही सुनती है, जब आपके पास शक्ति हो।
5 ‘हमले की शुरुआत में PAK को बता देना अपराध’, ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी ने जयशंकर को घेरा।
6 ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को नहीं दी जानकारी, हंगामे के बीच विदेश मंत्रालय की सफाई, जारी बयान में कहा गया कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद, शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी, न कि इससे पहले।


7 जैसा अमेरिका ने ओसामा को पाक में मारा, भारत ने भी वही किया; ऑपरेशन सिंदूर पर उपराष्ट्रपति धनखड़।
8 आपरेशन सिंदूर- पाकिस्तान की पोल खोलेगा 59 सदस्यों का डेलिगेशन, इनमें 51 सांसद-नेता, 8 राजदूत, 33 देश जाएंगे; थरूर को अमेरिका जाने वाले ग्रुप की कमान।
9 ‘कांग्रेस में होना’ और ‘कांग्रेस का होना’, दोनों में अंतर है- जयराम रमेश का सांसद शशि थरूर पर तंज,जयराम रमेश ने थरूर का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना में अंतर है। कांग्रेस विशाल गंगा जैसी है, जिसकी कई सहायक नदियां हैं। उनमें से कुछ सूख जाती हैं और कुछ प्रदूषित हो जाती हैं।
10 CJI गवई बोले- जज जमीनी हकीकत नजरअंदाज नहीं कर सकते, बार काउंसिल के इवेंट में कहा- न्यायपालिका का लोगों से दूरी बनाए रखना असरदार नहीं।
11 भारत ने पाकिस्तान के लिए सभी ट्रेड रूट्स बंद किए, UAE के जरिए सामान भेज रहा था, अब खाड़ी देशों से आनेवाले शिपमेंट की जांच हो रही।
12 तुर्किये के खिलाफ भारत में बायकॉट अभियान तेज, सेब-मार्बल पर रोक, ट्रैवल कंपनियों ने यात्रा बुकिंग बंद की।
13 भारत ने शनिवार को बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। भारत ने बांग्लादेश से आने वाले रेडीमेड गारमेंट्स, प्रोसेस्ड फूड सहित इत्यादि सामानों के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध लगाया है। हालांकि, यह प्रतिबंध नेपाल और भूटान जाने वाले सामानों पर नहीं लगाया गया है।
14 बारिश के कारण रद्द हुआ आरसीबी बनाम केकेआर मैच, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता।
15 अमेरिका में भीषण तूफान, 21 लोगों की मौत, 6.50 लाख घरों की बिजली गुल; केंटकी और मिसौरी समेत 12 राज्यों में असर.
16 दिल्ली -आंधी-बारिश बनी जान की आफत, कई जगहों पर गिरे पेड़ और खंभे, बाल-बाल बचे लोग।
17 वे शानदार चीजें बनाते हैं… पाकिस्तानियों की तारीफ, भारत पर उठाए सवाल, ट्रंप के रुख ने बढ़ाई टेंशन।
18 दिल्ली में कोचिंग सेंटर और होटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच पाया काबू, कोई हताहत नहीं।
19 सैयां भये कोतवाल… इस देश में आतंकियों की हो रही सेना में भर्ती, सरकार ने बाकायदा तय की डेडलाइन।
20 संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ऐसा क्या कहा कि भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- RSS और मुसलमान समंदर के दो किनारे, जो कभी नहीं मिल सकते।

21 रात में चारपाई पर सो रहा था शख्स, चादर पर रेंगने लगा जहरीला सांप, ये वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे!
22 असली फैन सिर्फ धोनी के हैं, बाकी तो आजकल… हरभजन सिंह ने तो बड़ा दावा कर दिया।
23 PK और RCP के मिलन के पीछे कौन? तेजस्वी ने बताया ‘असली खिलाड़ी’ का नाम।
24 यूपी में 18 PCS अधिकारियों के तबादले, नम्रता सिंह अपर नगर आयुक्त लखनऊ बनाई गईं।
25 नहीं देखा होगा भारतीय नेवी का ये रौद्र रूप! दुश्मन के लिए मौत का सामान लिए फिरती है भारतीय जल सेना, वायरल हो रहा वीडियो।
26 अजय देवगन अकेले ऐसे इंडियन एक्टर जिनके सामने टॉम क्रूज की भी एक न चली!
27 अय्यर और वढेरा की साझेदारी टूटी, 101 रनों पर पंजाब का चौथा विकेट गिरा
28 सिर्फ 34 रनों पर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, प्रभसिमरन 10 गेंद में 21 रन बनाकर आउट। पंजाब ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का डेब्यू, सैमसन की भी वापसी; देखें प्लेइंग-11
29 स्त्री 2 के बाद बढ़े श्रद्धा कपूर के तेवर! एकता कपूर की फिल्म के लिए मांगे 17 करोड़, हुईं बाहर?
30 ‘टीका मत लगाओ, चोटी मत रखो’… और फिर काट दी चोटी, मुस्लिम टीचर पर संगीन आरोप
31 उधमपुर की बेटी मीनाक्षी गोस्वामी का कमाल, 12वीं में पूरे राज्य में किया टॉप।
32 कितनी खतरनाक है इजरायल की Rampage Missile? पाकिस्तान में लाई तबाही, जानें ताकत
33 जैकेट में छिपाकर ले जा रहे थे 5.75 किलो का सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर साजिश से उठा पर्दा।
34 बच्चे को बचाने के लिए मां ने सीने से लगाया, लेकिन साथ में जल गए… हैदराबाद अग्निकांड का वो भयावह मंजर।
35 अदाणी डिफेंस का स्पार्टन के साथ बड़ा समझौता, भारत में एंटी-सबमरीन बनाने को लेकर डील साइन।
36 भारत के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा…शिवराज सिंह चौहान ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को क्यों बताया देश की जरूरत।
37 पुरी जगन्नाथ मंदिर पर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो व्लॉग आया सामने, पुलिस कर रही मामले की जांच।
38 BSP की बैठक में आकाश आनंद को मिली अहम जिम्मेदारी, बनाए गए चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर।
39 पहलगाम से पाकिस्तान तक… ज्योति की वो 4 तस्वीरें जो पैदा करती हैं शक।
40 मॉनसून से पहले मुंबई में 134 इमारतें जर्जर घोषित, खाली कराने के लिए BMC अपना रही उपाय।
41 अखिलेश ने कहा कृष्ण के वंशज हैं हम, डिप्टी सीएम पाठक बोले शिशुपाल का वध तय है।
42 वीडियो, भारत और पाकिस्तान के अपने-अपने दावे और मीडिया कवरेज- वुसत डायरी।
43 रोहिंग्या शरणार्थियों को जबरन समंदर में उतारने का क्या है दावा जिसकी जांच करेगा यूएन।
44 नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए।
===============================