निःशुल्क संगीत गायन प्रशिक्षण शिविर



बीकानेर , 20 मई। अजित फाउडेशन द्वारा एक माह का निःशुल्क संगीत गायन प्रशिक्षण शिविर आरम्भ किया जा रहा है। संस्था समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि संगीत गायन शिविर के दौरान प्रतिभागियों को संगीत की बारिकियां, मांड गायन, लोक संगीत, वाणियां, स्वर लहरियां, ताल, आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा लोकगीत एवं वाणियों का रियाज करवाया जाएगा।




शिविर प्रशिक्षक सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ पं. पुखराज शर्मा होगें। शिविर 26 मई 2025, सोमवार से सायं 5ः30 से 6ः30 बजे तक अजित फाउण्डेशन सभागार में आयोजित होगा। शिविर पूर्णतया निःशुल्क है। शिविर में 10 वर्ष से ऊपर की आयु के सदस्य हिस्सा ले सकते हैं। शिविर में भाग लेने हेतु अजित फाउण्डेशन, आचार्यो की ढाल के नीचे, ऑफिस में पंजियन करवाना जरूरी हैं।

