बुधवार, 21 मई 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष नवमी
=============================
1 ग्लोबल साउथ’ स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावित, भारत का नजरिया पेश करता है टिकाऊ मॉडल, बोले पीएम मोदी।
2 प्रधानमंत्री ने जिनेवा में आयोजित विश्व स्वास्थ्य सभा के 78वें सत्र को दिये वीडियो संदेश में इस वर्ष की थीम ‘स्वास्थ्य के लिए एक विश्व’ को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि यह वैश्विक स्वास्थ्य के लिए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
3 भारतीय सेना सीमा पार जाकर आतंकियों का इलाज करती है’, लखनऊ में पाकिस्तान पर जमकर बरसे रक्षा मंत्री।
4 वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष बोला- बदलाव लागू हुए तो नुकसान की भरपाई नहीं; कोर्ट बोला- राहत के लिए मजबूत दलीलें लाइए।
5 पोस्टर वॉर- कांग्रेस ने जयशंकर को जयचंद कहा, BJP ने राहुल को मीर जाफर बताया था, PAK आर्मी चीफ के साथ चेहरा मिक्स किया।
6 अटारी-वाघा बॉर्डर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली रिट्रीट सेरेमनी, भारतीय गैलरी में भीड़, पाकिस्तान की खाली; न गेट खुले और न हैंडशेक किया।
7 जस्टिस वर्मा कैश कांड- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, याचिकाकर्ता ने FIR की मांग की; धनखड़ बोले थे- FIR में देरी क्यों, क्या बड़ी शार्क।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 खड़गे का सवाल-क्या PM ने विदेशों में सिर्फ फोटो खिंचवाए, 11 साल में मोदी ने 72 देशों के 151 दौरे किए, फिर भी भारत अकेला रह गया।
9 उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, मदरसा बोर्ड का फैसला, अध्यक्ष बोले- बच्चे सेना के पराक्रम और इतिहास को जानेंगे।
10 धीरेंद्र शास्त्री बोले-ऑपरेशन सिंदूर झांकी है, हल्दी, मेहंदी बाकी है, पाकिस्तान पगला है, हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते वो मिसाइल पर करता है।
11 ‘मेरे महाराष्ट्र दौरे में प्रोटोकॉल के पालन न होने से जुड़ी चर्चा अब बंद करें’, CJI बीआर गवई ने लोगों से की अपील।
12 कर्नाटक में भारी बारिश, 8 की मौत, बेंगलुरु में 500 घर डूबे; महाराष्ट्र में इमारत का स्लैब ढहा, 4 की मौत; राजस्थान में पारा 47°C पहुंचा,15 मिनट की बारिश में मुंबई बेहाल, अंधेरी-साकीनाका में जलजमाव; BMC पर फूटा लोगों का गुस्सा।
13 BCCI का बड़ा फैसला, अहमदाबाद में होगा IPL का फाइनल, प्लेऑफ के दो मैच मोहाली में होंगे; मौसम की वजह से RCB-SRH मैच लखनऊ शिफ्ट।
14 राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, 17.1 ओवर में चेज किया 188 रन का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी की।

pop ronak

15 चीन में सरकारी पैसे से शराब-सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे अधिकारी, फिजूलखर्ची रोकने के लिए सरकार का आदेश, शराब कंपनियों के शेयर गिरे।
16 अपनों की लाशों के साथ रहते हैं लोग, रोज खाना और सिगरेट पिलाने का भी है रिवाज।
17 AIMIM नेता वारिस पठान बोले, ‘अगर मोदी पीएम हैं तो क्या सिर्फ बीजेपी के हैं, वो देश के प्रधानमंत्री हैं।
18 ऑडियंस का कलेजा चीरकर खूब कमा रही ये फिल्म, ‘रेड 2’ भी डरकर रह गई पीछे।
19 अक्षय कुमार और परेश रावल में क्यों हुआ भयंकर झगड़ा? लीगल केस तक पहुंची बात।
20 ज्योति मल्होत्रा हर महीने कितना कमाती थी? पिता ने किया बड़ा खुलासा।
21 साइबर ठगी होने के बाद नहीं काटने होंगे पुलिस के चक्कर, खुद ही दर्ज हो जाएगी FIR

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार तारीफ की पत्नी बोलीं, ‘वो ऐसा कुछ कर ही नहीं सकते।
23 ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बावजूद आसिम मुनीर को बनाया गया हीरो, जानें किसे मिलता है फील्ड मार्शल का पद।
24 पाकिस्‍तान से संघर्ष में जो इजरायल खड़ा रहा हमारे साथ, उस पर आई है ब्रिटेन से आंच, क्‍या भारत पर पड़ेगा असर?
25 लगभग 20 सेकेंड में 14 बार चप्‍पलों से पीट दिया, ‘तहजीब के शहर’ की लड़की ने ये क्‍या कर दिया!
26 यूपी में मुफ्त राशन वितरण में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 21 मई के बाद अब तीन महीने का राशन नहीं मिलेगा!
27 साल दर साल बदलता जा रहा है मानसून का पैटर्न, जानिए पिछले 10 सालों में कितनी बदलीं तारीखें।
28 कल्याण में बड़ा हादसा, श्री सप्तश्रृंगी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल का स्लैब ढहा, 6 लोगों की मौत।

29 आईपीएल इतिहास में गजब का संयोग, एक साथ सबसे उम्रदराज और सबसे कम उम्र का खिलाड़ी आमने-सामने।
30 क्यों चुना 13 दिसंबर का दिन ही ? संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर कोर्ट का आरोपियों से सवाल।
31 शादी तय थी बच्चों की, प्यार हो गया बड़ों को… समधिन से कोर्ट मैरिज करने पहुंचा समधी तो हुआ ये खुलासा।
32 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान स्वर्ण मंदिर परिसर में तैनात नहीं की गई थी एयर डिफेंस सिस्टम: सेना
33 छगन भुजबल की मंत्रिमंडल में वापसी और BMC चुनाव को लेकर महायुति की रणनीति, समझें पूरा गणित।
34 मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश, अंधेरी सबवे पूरी तरह डूबा, कई जगह गिरे पेड़, ट्रैफिक जाम।
35 ऑपरेशन सिंदूर : सीजफायर को लेकर विदेश जाने वाले डेलीगेशन को दी गई हर बारीक जानकारी।

36 ऑपरेशन सिंदूर पर फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल ने क्‍या कहा? शशि थरूर ने बता दिया।
38 देश में बढ़ रहे कोविड के मामले, मुंबई में नवजात मिला कोरोना पॉजिटिव; क्या है नया वैरिएंट JN.1?
39 पुरे 25 लड़कों को शिकार बनाकर लूटा, फिर पुलिस ने ‘नकली दूल्हा’ बनकर लुटेरी दुल्हन को दबोचा।
40 सास-दामाद के बाद अब यूपी में बहू-ससुर फरार, पति बोला- सुराग देने वाले को दूंगा इनाम।
41 धरी रह गई यूनुस की चालबाजी, PM के मित्र ने दिया ऐसा झटका; रद्द करना पड़ा दौरा।
42 कुल 11 साल, 72 देश, 151 दौरे…कुछ काम ना आया; खरगे ने PM मोदी की कूटनीति पर उठाए सवाल।
43 राजस्थान को लगा दूसरा झटका, कप्तान संजू सैमसन 41 रन बनाकर आउट। 44 रबी को बासंतीय फसल कहें और खरीफ को शारदीय, डिप्टी सीएम बोले- सरल हिन्दी अपनाएं।
=========

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *