श्रीनगर में उतरते वक्त IndiGo की फ्लाइट में मची चीख-पुकार, घोषित करनी पड़ी इमरजेंसी, टूट गई नाक



श्रीनगर , 21 मई। IndiGo flight encountered: नई दिल्ली से श्रीनगर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को लैंडिंग के समय भारी ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। इसके चलते विमान के नोज कोन को नुकसान पहुंचा है। भयानक टर्बुलेंस के चलते विमान में सवार यात्री चीख-पुकार करने लगे। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।




घटना मंगलवार शाम की है। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान को हवा में बेहद खराब मौसम का सामना करना पड़ा। इसके चलते पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के सामने इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी थी। फ्लाइट 6E2142 को श्रीनगर के पास पहुंचने पर ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था। इसके चलते विमान के नोज कोन को नुकसान पहुंचा। पायलट विमान को शाम 6.30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने में कामयाब रहे।


विमान के अंदर मौजूद यात्री ने बनाया वीडियो
विमान के अंदर मौजूद एक यात्री ने घटना का वीडियो बनाया था। इसमें दिखाया गया है कि ओले लगातार विमान पर गिर रहे हैं। विमान का केबिन बहुत अधिक हिल रहा था। लोग डरे हुए थे। कुछ लोग चीख रहे थे। विमान के जमीन पर उतरने के बाद उसे “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया गया। अब मरम्मत के बाद यह उड़ान भरेगा।