प्रधानमंत्री मोदी का पाकिस्तान पर सीधा वार- “अब न ट्रेड, न टॉक… सिर्फ POK पर बात होगी”



बच्छराज भूरा
बीकानेर, 22 मई। राजस्थान की वीरभूमि बीकानेर बुधवार को एक ऐतिहासिक राजनीतिक रैली की साक्षी बनी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ खुलकर मोर्चा लिया। पलाना गांव में आयोजित जनसभा में मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि अब भारत का आतंकवाद के प्रति रवैया पूरी तरह बदल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे 6 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास योजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास किया। सुबह पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में दर्शन किए और फिर ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नए बने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब पाकिस्तान से बात सिर्फ पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) को लेकर ही होगी। प्रधानमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर आतंक को बढ़ावा दोगे, तो यही अंजाम फिर होगा। भारत अब हमले सहने वाला नहीं, जवाब देने वाला देश बन चुका है।”




मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने की भारत की नीति स्पष्ट कर दी है। “हमला अगर होगा, तो जवाब भी मिलेगा — कब मिलेगा, कैसे मिलेगा, ये सेना तय करेगी और शर्तें हमारी होंगी।”प्रधानमंत्री ने दावा किया कि हमारी सेनाओं ने आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। “दुनिया ने देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो क्या होता है,” मोदी ने कहा।


सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था, लेकिन उसी क्षण यह भी तय हो गया था कि अब चुप नहीं बैठेंगे। “हमले का जवाब 22 मिनट में दिया गया,” प्रधानमंत्री ने दावा किया।भावनात्मक लहजे में प्रधानमंत्री ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद दिए अपने प्रसिद्ध वाक्य को दोहराया – “सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।”
मोदी ने यह भी कहा कि जो पहले भारत को आंख दिखाते थे, वे अब मलबे के नीचे पड़े हैं। “अब पाकिस्तान से न कोई व्यापार होगा, न कोई बातचीत — अब बात सिर्फ POK की होगी,” प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा।सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने बीकानेर की प्रसिद्ध भुजिया और रसगुल्ले का ज़िक्र करते हुए कहा कि “बीकानेर की मिठास पूरे देश में मशहूर है, लेकिन आज यहां से देश को एक और मिठास मिली है – नया संकल्प, नया साहस।”
पीएम मोदी के इंतजार में बीकानेर में हजारों की संख्या में लोग रैली स्थल पर मंच पर नजरें गड़ाए बैठे थे. पीएम मोदी जब मंच पर पहुंचे तो चारों तरफ मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. पीएम मोदी ने भाषण शुरू किया लेकिन पीएम को अपने सामने देख लोगों का जोश इतना हाई था कि वो लगातार मोदी-मोदी के नारे लगाते जा रहे थे. पीएम मोदी ने उनके अभिवादन को स्वीकार किया. अपने भाषण के बीच पीएम मोदी कई बार रुके, रैली स्थल पर मौजूद लोगों के जोश को देखते हुए उन्हें शांत करने की कोशिश की लेकिन लोगों को उत्साह कम होता नहीं दिख रहा था. आखिरकार पीएम मोदी ने हाथ जोड़े और वहां मौजूद लोगों से शांत रहने की अपील की।
पत्रकारों के बस के ड्राइवर को मारी थपड़
बीकानेर से पत्रकारों के लिए कोई अच्छी व्यवस्था नहीं थी। जिस बस में बैठकर पत्रकार जनसभा स्थल पहुंचे भाजपा का कोई पदाधिकारी साथ नहीं था। बस को काफी पहले रोक दिया गया व ड्राइवर को पुलिस कर्मी ने थप्पड़ भी जड़ दिया।
उम्मीद से बहुत कम भीड़ जुटी
राजस्थान सरकार ने पूरा दमखम जोंक देने के बावजूद एक लाख की भी भीड़ नहीं जुटा पाए। चर्चा आम थी की 46 डिग्री तापमान में जंगल में टेंट लगाकर मीटिंग करना भी गलत निर्णय साबित हुआ। बीकानेर , जोधपुर व आसपास के डेपो से रोडवेज की सैकड़ों बसों को आसपास के क्षेत्र से भीड़ लाने के लिए लगाया गया बावजूद भीड़ नहीं हुई । स्कूली बच्चों को भी लालच देकर एकत्रित करने का प्रयास पूरा सफल नहीं हुआ। मोदी द्वारा देशनोक से एक साप्ताहिक नयी ट्रैनबीकानेर – मुम्बई को हरी झंडी दिखलाने के चक्कर में बीकानेर से मुंबई की तरफ जाने वाली नियमित ट्रैन को तीन घंटे देरी से रवाना किया गया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर जिले के देशनोक में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करते हुए देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात भी दी। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी बच्चों से भी मिले और बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग्स की सराहना की। इस दौरान बच्चों ने भारत माता की जयघोष से परिसर को गुंजायमान कर दिया। प्रधानमंत्री ने स्टेशन परिसर में शहीदों के सम्मान में प्रदर्शनी गैलेरी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसी क्रम में पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों में राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशन देशनोक, गोगामेड़ी, बूंदी, माण्डलगढ़, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ शामिल हैं। हर स्टेशन के विकास में विरासत भी-विकास भी के मूलमंत्र के आधार पर स्थानीय वास्तुकला एवं संस्कृति से प्रेरित निर्माण के साथ ही आधुनिक सुविधाओं का समायोजन किया गया हैं। उद्घाटन के दौरान इन स्टेशनों पर भी समारोह आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन व स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।
पीएम मोदी के बीकानेर दौरे की 10 बड़ी बातें
1. सिंदूर पर आतंकी हमला: पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा। पहलगाम में चली गोलियों ने 140 करोड़ भारतीयों का दिल छलनी कर दिया।
2. सेना को खुली छूट: मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी। सेना ने 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए।
3. बॉर्डर पर शानदार सड़कें: उन्होंने बताया कि राजस्थान में 11 साल में 70 हजार करोड़ खर्च हुए हैं और सीमावर्ती इलाकों में बेहतरीन सड़कें बन रही हैं।
4. रेलवे में रिकॉर्ड निवेश: पीएम ने बताया कि राज्य में रेलवे विकास के लिए 10 हजार करोड़ का निवेश हुआ है, जो 2014 की तुलना में 15 गुना ज्यादा है।
5. आधुनिक रेलवे स्टेशन: 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन’ के रूप में आधुनिक बनाया जा रहा है।
6. वंदे भारत से नया युग: देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो प्रगति की नई रफ्तार है।
7. नदी जोड़ परियोजना: पार्वती-काली सिंध और चंबल लिंक से राजस्थान के किसानों को पानी मिलेगा।
8. रिफाइनरी और एक्सप्रेसवे: राजस्थान रिफाइनरी अंतिम चरण में है और अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर राज्य के उद्योगों को नई ऊंचाई देगा।
9. सोलर योजना से क्रांति: 40 हजार से ज्यादा लोग पीएम सोलर योजना से जुड़े हैं, जिससे उनका बिजली बिल शून्य हुआ।
10. दुनिया कर रही भारत के विकास की सराहना: मोदी ने कहा कि भारत की प्रगति से दुनिया हैरान है — चाहे वह चिनाब ब्रिज हो या अटल सेतु।
प्रधानमंत्री मोदी की यह जनसभा न सिर्फ एक चुनावी कार्यक्रम रही, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति का औपचारिक ऐलान भी बन गई। बीकानेर की इस सभा में उम्मीद से काम उमड़ी भीड़ और गूंजते जयघोषों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का संदेश साफ था – भारत अब चुप नहीं बैठेगा। आतंक का हर सिर कुचला जाएगा, और अब अगला कदम सिर्फ एक होगा – पाक अधिकृत कश्मीर (POK)।