शिक्षा विभाग ने राज्यभर में बदले अधिकारी,130 डीईओ के ट्रांसफर



बीकानेर , 23 मई। शिक्षा विभाग ने राज्यभर में अपने आला अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। शुक्रवार को जारी लिस्ट में एक साथ 130 जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को इधर-उधर कर दिया है, जिससे विभाग ने जिला स्तर पर अपनी कमान बदल दी है। इन अधिकारियों को जल्द ही नए जिलों में ज्वाइन करना हाेगा। शिक्षा विभाग के शासन सचिव की ओर से जारी आदेश में इंदिरा चौधरी को संयुक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा से हटाकर अब निदेशालय में ही माध्यमिक शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। इस पद पर पहले से काम कर रहे जगबीर सिंह को अब माध्यमिक शिक्षा में ट्रेनिंग का काम दिया गया है। बीकानेर डाइट में वाइस प्रिंसिपल के रूप में काम कर रही वीणा सोलंकी को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उप निदेशक (माध्यमिक) के महत्वपूर्ण पद पर लगाया गया है।




अधिकांश जिलों में बदल गए सीडीईओ


विभाग ने इस आदेश में अधिकांश जिलों में सीडीईओ बदल दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्य) के इस पद पर तबादले करने के साथ ही जिले का नेतृत्व ही बदल गया है। आदेश में बूंदी,बांसवाड़ा, पाली, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, बूंदी, चूरू, अजमेर, कोटा, बाडमेर, प्रतापतगढ़ और उदयपुर सहित कई जिलों में जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों पर बदलाव किए हैं।
अब होंगे टीचर्स के ट्रांसफर
माना जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियों में ही टीचर्स के भी ट्रांसफर हो सकते हैं। फिलहाल आला अधिकारियों को बदला गया है। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल, लेक्चरर और ग्रेड सेकेंड के टीचर्स के तबादलों की लिस्ट आ सकती है। हालांकि विभाग ने अब तक इस बारे में कोई शिड्यूल जारी नहीं किया है। ट्रांसफर को लेकर सुगबुगाहट जरूर शुरू हो गई है।
ग्रेड थर्ड टीचर्स का निर्णय नहीं
पिछले कई सालों से तबादलों से वंचित ग्रेड थर्ड के टीचर्स को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। कांग्रेस सरकार ने एक भी ग्रेड थर्ड टीचर का ट्रांसफर नहीं किया था। अब सरकार बदल गई है। ऐसे में ग्रेड थर्ड टीचर्स ट्रांसफर की उम्मीद कर रहे हैं। करीब एक लाख ग्रेड थर्ड टीचर्स ट्रांसफर के इंतजार में है।