फैक्ट्री और गोदाम में लगी आग,पांच क्विंटल पापड़ जलकर राख, मारुति वैन भी जली


बीकानेर , 24 मई। बीकानेर के नापासर में अलसुबह पापड़ फैक्ट्री और गोदाम में आग लग गई। गोदाम में पड़े करीब 5 क्विंटल पापड़ और मौके पर खड़ी मारुति वैन जल गई। घटना की जानकारी पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक आग में सब कुछ जल चुका था। आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।




नगर पालिका के पीछे स्थित पापड़ फैक्ट्री से सुबह लोगों को धुआं उठता नजर आया। थोड़ी देर में आग की लपटें नजर आने लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सूचना दी। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में खड़ी एक मारुति वैन और लगभग 5 क्विंटल पापड़ जलकर राख हो गए।


फैक्ट्री से गोदाम तक फैली आग
पुलिस अधिकारी,जवानों और ग्रामीणों ने पानी फेंककर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चला है। अभी तक थाने में इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
फैक्ट्री और गोदाम दोनों आस-पास है। ऐसे में फैक्ट्री से आग गोदाम में पहुंच गई। जहां सप्लाई के लिए पापड़ रखे हुए थे। ये सभी पापड़ जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं मारुति वेन जलने से भी भारी नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।