लाखाऊ राउमावि में 12 वीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम पर विद्यार्थियों का किया सम्मान


चूरू, 24 मई। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखाऊ में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में 12 वीं कक्षा कला वर्ग उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य लियाकत अली ने बताया कि विद्यालय के 12वीं कक्षा कला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अफसाना सैयद, द्वितीय रवि जांगिड़ व तृतीय रही जास्मीन बानो का ग्रामवासियों व विद्यालय स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।




इस अवसर पर प्रधानाचार्य लियाकत अली, ओमप्रकाश कस्वां, हनुमान प्रसाद शर्मा, परमेश्वर लाल, राजवीर सिंह, विनोद बजाड़, सौरभ, डॉ कादिर हुसैन, मुस्ताक खान, मुश्ताक अली, राधेश्याम बजाड़, नोप सिंह, अदरीश, अयूब अली, इकबाल शाह, अलीशेर आदि उपस्थित रहे। संचालन होशियार चंद्र सारस्वत ने किया।
—-

