नि:शुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर में बच्चों व युवाओं ने सीखे योग-प्राणायाम एवं श्लोक


बीकानेर , 24 मई। पतंजलि योग समिति युवा भारत के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश में एम.एम ग्राउंड बीकानेर सभी वर्ग के विद्यार्थियों व बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित नि:शुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों व युवाओं ने भाग लिया। प्रातः 5:30 बजे से 7:30 बजे तक चलने वाले इस शिविर में बच्चों व युवाओं को योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम तथा अध्यात्म से संबंधित श्लोकों का अभ्यास कराया गया।
शिविर संयोजक नंदकिशोर गहलोत के अनुसार यह शिविर बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के उद्देश्य से 25 जून तक नियमित रूप से एम.एम ग्राउंड में जारी रहेगा । शिविर में जयश्री रंगा,शोभा कच्छावा,खुशी सांखला,विजय जी किराडू,विकास जी जोशी,अनिकेत उपाध्याय, गुड्डू देवी, योगिता, तुलसी, डिंपल सहित कई समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस शिविर में शिक्षा,स्वास्थ्य एवं संस्कार पर आधारित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है जिससे बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास तथा सांस्कृतिक मूल्यों का भी विकास हो रहा है।



