सोमवार ,26 मई देश दुनिया के खास समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी
============================
1 पीएम मोदी बोले- जाति जनगणना से लोगों को मुख्यधारा में लाएंगे, भाजपा-NDA के CM-डिप्टी सीएम से कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने आत्मविश्वास बढ़ाया।
2 NDA ने मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रस्ताव पास कर सशस्त्र बलों और पीएम मोदी की प्रशंसा की। साथ ही बैठक में जाति जनगणना, बिहार चुनाव, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और सुशासन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
3 पीएम मोदी ने नेताओं को दी नसीहत, कहा- हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं, अनावश्यक बयानबाजी से बचें।
4 पीएम ने टो-टूक शब्दों में कहा कि सार्वजनिक जीवन में वाणी की मर्यादा बनाए रखना आवश्यक है। हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं होता है। गैरजरूरी टिप्पणियां पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं। उन्होंने यह हिदायत हाल ही में विजय शाह, जगदीश देवड़ा, रामचंद्र जांगड़ा जैसे पार्टी नेताओं के पहलगाम नरसंहार और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई विवादित बयानबाजी पर दी।
5 इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि 25-26 जून को आपातकाल के 50 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर एनडीए इसका पर्दाफाश करेगा और जनता को उन लोगों के बारे में बताएगा जिन्होंने लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की थी।
6 पीएम मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे। यहां वे 77,400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। साथ ही दोहाद में वे लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे।




7 मंगलवार को प्रधानमंत्री गांधीनगर में गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेंगे और शहरी विकास वर्ष 2025 की शुरुआत करेंगे।इसके अलावा, प्रधानमंत्री वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड तथा दाहोद स्टेशनों के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री आमान परिवर्तित कटोसन-कलोल खंड का भी उद्घाटन करेंगे और इस पर एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे।
8 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय समाज में बढ़ रहे पश्चिमीकरण का विरोध किया है। उन्होंने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश की प्रगति के लिए आधुनिकीकरण जरूरी है, लेकिन भारतीय समाज का पश्चिमीकरण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज के पश्चिमीकरण से उसके मूल मूल्य नष्ट हो रहे हैं।
9 गडकरी ने कहा कि पश्चिमी देश बुनियादी ढांचे, बिजली और पानी की आपूर्ति, संचार, आईटी और जैव प्रौद्योगिकी में प्रभावशाली प्रगति की है, लेकिन सामाजिक मोर्चे पर गिरावट आई है। गडकरी ने दावा किया कि पश्चिम का सामाजिक जीवन तबाह हो रहा है।
10 RSS चीफ बोले- ताकतवर होने के अलावा कोई विकल्प नहीं, कहा- हिंदू एक हों, देश की सेना को भी मजबूत बनाएं, ताकि कोई उसे जीत न सके।
11 पंजाब समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का एलान; 19 जून को मतदान, 23 को नतीजे,चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, गुजरात की दो, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट पर उपचुनाव होने हैं।
12 लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा- बड़े बेटे की हरकत गैरजिम्मेदाराना; कल महिला के साथ पोस्ट वायरल हुई थी।
13 पहलगाम हमले के एक महीने बाद भी टूरिज्म ठप, कारोबारी बोले- जंगलों में छोड़ दिए घोड़े-खच्चर, टैक्सी-होटल की किस्त नहीं भर पा रहे।


14 अस्पताल में भर्ती पूर्व सत्यपाल मलिक, CBI की चार्जशीट पर बोले- एक कमरे के मकान में रह रहा और कर्ज में हूं।
15 शरीर पर देवी-देवताओं के टैटू बनवाने वालों के लिए वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद ने बड़ी बात कही। कहा कि ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है। ये आस्था का अपमान है,लोगों से ऐसा पाप न करने की अपील।
16 चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया, GT हारकर भी IPL टेबल टॉपर, CSK सबसे नीचे; ब्रेविस 19 बॉल में फिफ्टी लगाकर टॉप स्कोरर।
17 डिफेंडिंग चैंपियन KKR की सबसे बड़ी IPL हार, हैदराबाद ने 110 रन से हराया; क्लासन का शतक, 3 गेंदबाजों को 3-3 विकेट।
18 देश में 5 राज्यों में मानसून पहुंच चुका है,24 मई को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु को कवर करने के बाद 25 मई को पूरा गोवा,और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से को कवर किया है,महाराष्ट्र में आफत बनी बारिश कई जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट।
19 जापान को पीछे छोड़कर भारत चौथी बड़ी इकोनॉमी बना: 2028 तक तीसरे नंबर पर होंगे; अब केवल अमेरिका, चीन, जर्मनी भारत से आगे।
20 मन की बात का 122वां एपिसोड, मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य मिशन नहीं, बदलते भारत की तस्वीर है।

21 बदलते भारत की तस्वीर है ऑपरेशन सिंदूर, सेना ने सिर गर्व से ऊंचा कर दिया; मन की बात में PM मोदी।
22 प्रधानमंत्री ने कहा, आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। आक्रोश से भरा हुआ है। संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है।
23 पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और उसमें शामिल थी, भारत में बने हथियारों, उपकरणों और तकनीक की ताकत। उसमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प भी था। हमारे इंजीनियर, हमारे टेक्नीशियन हर किसी का पसीना इस विजय में शामिल है।
24 पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी जा रही थीं, संकल्प गीत गाए जा रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग्स बना रहे थे, जिनमें बड़े संदेश छुपे थे। मैं अभी तीन दिन पहले बीकानेर गया था। वहां बच्चों ने मुझे ऐसी ही एक पेंटिंग भेंट की थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने देश के लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है।
25 भाजपा-NDA के CM-डिप्टी सीएम की बैठक, PM मोदी मीटिंग में पहुंचे; ऑपरेशन सिंदूर, जातिगत जनगणना, मोदी 3.0 सरकार के एक साल पर चर्चा।
26 ‘जब तक हिंदू खुद मजबूत नहीं होगा, दुनिया में कोई उनकी चिंता नहीं करेगा’, बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत।
27 आरएसएस के मुखपत्र ‘ऑर्गनाइज़र वीकली’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में भागवत ने पड़ोसी देशों में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘जब तक हिंदू समाज खुद मजबूत नहीं होगा, तब तक दुनिया में कोई उनके बारे में चिंता नहीं करेगा।
28 थरूर बोले- मैं सरकार के लिए काम नहीं करता, पाकिस्तान पर कार्रवाई से खुशी हुई; ओवैसी बोले- आतंकवाद पाकिस्तान से शुरू होता है।
29 भारतीय नेवी ने फिर दिखाया समंदर में पराक्रम, समुद्र में डूब रहे लाइबेरियाई जहाज के क्रू को बचाया।
30 यूट्यूबर ज्योति के मोबाइल-लेपटॉप का डेटा रिकवर, वीडियो-चैटिंग डिलीट की थीं; 15 राज्यों की पुलिस पूछताछ की तैयारी में, PAK के लिए जासूसी का केस।
31 निती आयोग: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत; हम जापान से आगे, अब तीसरे नंबर पर आना लक्ष्य।
32 विराट-अनुष्का अयोध्या पहुंचे, रामलला के दर्शन किए, मंदिर परिसर में भी घूमे, हनुमानगढ़ी पहुंचकर लड्डू चढ़ाए।
33 यूनुस ने अमेरिका को बेच दिया बांग्लादेश, आतंकियों के हाथ में सत्ता; राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक्टिव हुईं शेख हसीना।
34 दिल्ली में आंधी-बारिश, 49 फ्लाइट डायवर्ट, गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरने से SI की मौत; देश में आज से नौतपा।
35 एक्शन मोड में लातेहार पुलिस, 5 लाख के इनामी माओवादी मनीष यादव को किया ढेर, 10 लाख का इनामी नक्सली भी गिरफ्तार।
36 मांझी ने लालू के फैसले पर उठाया सवाल, पूछा- जब ऐश्वर्या को पीटा, तब क्या हुई कार्रवाई।
37 Corona Crises 2025: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, कई राज्यों में बढ़े मामले, सामने आए…
38 Russia Ukraine War : यूक्रेन को मारकर रूस ने किया धुआं–धुआं, डोनाल्ड ट्रंप बोले–क्रेजी हो गए हैं पुतिन।
39 काबुल से रिश्ते में सावधानी जरूरी, आनंद कुमार ने लिखा लेख।
40 शर्मनाक कलंक का रिकॉर्ड! जीत में छिप गया CSK का दर्द, पहली बार IPL में हुई ऐसी शर्मसार।
41कौन है कादिर? जिसकी गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम के सिपाही सौरभ देशवाल की गई जान।
42 अफगानिस्तान में भारत की इस चाल से तिलमिला उठेगा पाकिस्तान, 4 साल बाद दिल्ली ने उठाया बड़ा कदम, दोस्ती की नई शुरुआत।
43 NDA को मिल गया ‘लारा ब्रांड का शार्प शूटर!’ तेज प्रताप के लिए परिवार के खिलाफ खड़ा होने के अलावा कोई चारा नहीं।
44 ना सैलरी बढ़ाई, ना नौकरी छोड़ने दे रहे… 12 साल पुराने वफादार कर्मचारी ने दुकान के अंदर ही फांसी लगा ली।
==============================