श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित


बीकानेर, 1 जुलाई। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पहले दिन, महाविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर के तीनों संकायों के नवागंतुक विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और मां सरस्वती के प्रांगण में स्वागत किया गया। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. अल्पना शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझडिया ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “युवा ही देश का भविष्य हैं, अगर युवा जागरूक होंगे तो देश प्रगति करेगा।”




इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की सभी गतिविधियों से अवगत कराया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “युवाओं को अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यों में करना चाहिए, और महाविद्यालय परिवार उन्हें हर संभव सहयोग करेगा।”


इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. रफी अहमद, डॉ. सुशील कुमार दैया और डॉ. वंदना शुक्ला ने भी विद्यार्थियों को विषय से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए उनसे संपर्क करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतपाल मेहरा द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य और कर्मचारीगण मौजूद रहे।