आईसीएसआई बीकानेर चैप्टर द्वारा ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ पर भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन


बीकानेर, 2 जुलाई। आईसीएसआई (इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया) के एनआईआरसी (उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद) के बीकानेर चैप्टर ने 2 जुलाई 2025 को एक सफल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता: वरदान या अभिशाप” था, जो वर्तमान सामाजिक और संवैधानिक परिप्रेक्ष्य में बेहद प्रासंगिक है।




प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने विषय के विभिन्न पहलुओं पर प्रभावशाली ढंग से अपने विचार रखे। कुछ वक्ताओं ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लोकतंत्र की आत्मा बताया, वहीं कुछ ने इसके अनियंत्रित उपयोग से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों और चिंताओं पर प्रकाश डाला। सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों को भी गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएस पूजा असोपा, चेयरपर्सन, बीकानेर चैप्टर ने की। निर्णायक मंडल में सीएस श्वेता जैन (सचिव) और सीएस खुशबू कोठारी (कोषाध्यक्ष) के साथ अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे।


प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी इस प्रकार हैं:
प्रथम पुरस्कार: सुश्री प्रेरणा केशवानी, द्वितीय पुरस्कार: सुश्री रितु राठी,तृतीय पुरस्कार: श्री कुलदीप छाजेड़
कार्यक्रम के समापन पर, सीएस श्वेता जैन ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजन टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने जोर दिया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की बौद्धिक और अभिव्यक्तिगत क्षमताओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक और विचारोत्तेजक अनुभव रही।