करोड़पति दूल्हे की शादी में पहुंची ED, फेरे से पहले ही दूल्हा फरार, 3 हिरासत में


जयपुर, 3 जुलाई। देशभर में चर्चित महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच लगातार तेज हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को ईडी की टीम ने जयपुर के पांच सितारा फेयरमोंट होटल में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ईडी को इनपुट मिला था कि इस केस से जुड़ा मुख्य आरोपी सौरभ आहूजा चोरी-छिपे इसी होटल में शादी कर रहा है।




7 फेरे से पहले ही फरार हुआ दूल्हा?
सूत्रों के अनुसार, ईडी सौरभ को शादी की रस्मों के बाद गिरफ्तार करना चाहती थी। हालांकि, ईडी की हलचल की भनक लगते ही सौरभ आहूजा होटल से फरार हो गया। ईडी ने होटल से तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें प्रणवेंद्र नाम का व्यक्ति भी शामिल है। इन सभी को फ्लाइट के जरिए रायपुर भेज दिया गया है, जहां इस मामले में मुख्य केस दर्ज है।


छत्तीसगढ़ की ईडी टीम ने की जयपुर में कार्रवाई
ईडी की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा की गई, जो पहले से ही महादेव एप केस में देश के कई राज्यों में दबिश दे रही है। इससे पहले भी, 16 अप्रैल को जयपुर के सोडाला इलाके में एक ड्रायफ्रूट व्यापारी भरत दाधीच के फ्लैट पर ईडी ने छापा मारा था। साथ ही, इसी नेटवर्क से जुड़े 60 ठिकानों पर देशभर में एक साथ कार्रवाई की गई थी।
क्या है महादेव बुक एप ?
महादेव बुक एप को ऑनलाइन सट्टेबाजी का सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है। इस एप के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध लेनदेन और हवाला ट्रांजैक्शन को अंजाम दिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि सौरभ आहूजा का परिवार रायपुर से जुड़े मुख्य आरोपी की दुबई में हुई शादी में विमान बुकिंग जैसे आयोजनों में शामिल रहा था। ईडी अब सौरभ की तलाश में और ठिकानों पर नजर बनाए हुए है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही अधिक गिरफ्तारी और खुलासे संभव हैं।